दिल्ली के करोलबाग में एक और हादसा हो गया है. पिछले दिनों करोल बाग के एक होटल में आग लगने के बाद वहां आज बुधवार को एक इमारत ढह गई है. इमारत ढहने की घटना करोल बाग के देव नगर इलाके में हुई जहां से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि यह काफी पुरानी इमारत थी.
4 मंजिला यह व्यवसायिक इमारत करोल बाग के पदम सिंह रोड पर स्थित है और इमारत के ढहने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
Delhi: A four-storey commercial building located at Padma Singh Road in Karol Bagh has collapsed, no injuries or casualties reported pic.twitter.com/LrhmgCKzpg
— ANI (@ANI) February 27, 2019
इससे पहले इसी महीने की 12 तारीख को राजधानी दिल्ली के करोल बाग के होटल अर्पित पैलेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. आग लगने की घटना के बाद दमकल के 26 वाहन मौके पर लगाए गए थे.