राजधानी दिल्ली के बाहरी-उत्तरी इलाके अलीपुर में सांड के हमले में 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि सांड को बाद में नगर निगम की टीम ने पकड़ लिया. इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
एजेंसी के अनुसार, मृतक की पहचान 67 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो नेहरू एन्क्लेव स्थित एक गोदाम में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत थे. वे ड्यूटी से घर लौट रहे थे, तभी अलीपुर-बुढ़पुर रोड पर उन पर सांड ने हमला कर दिया. इस हमले में अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान 60 वर्षीय राम लखन भी सांड के हमले का शिकार हो गए. उन्होंने पुलिस को बताया कि सांड ने पहले अशोक कुमार पर हमला किया और फिर अचानक उनकी ओर आ गया.
यह भी पढ़ें: हापुड़ में सांड का आतंक, बाजार में 4 घंटे तक मचाया उत्पात, नगरपालिका के अधिकारियों ने नहीं उठाया फोन
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने अलीपुर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, नगर निगम की टीम ने सांड को पकड़ लिया.
इस घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए. लोगों ने प्रशासन से आवारा पशुओं को पकड़े जाने की मांग की है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़कों पर घूमते सांड और अन्य पशु दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, जिससे आम लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है.