scorecardresearch
 

बुराड़ी बिल्डिंग हादसे के 30 घंटे बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, एक परिवार के 4 सदस्यों को बचाया

पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) राजा बंथिया ने कहा कि बचाव अभियान अभी भी जारी है, इसके बुधवार देर रात तक जारी रहने की संभावना है. दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की कई टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं.

Advertisement
X
बुराड़ी में सोमवार को बिल्डिंग ढही थी, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है (फोटो- पीटीआई)
बुराड़ी में सोमवार को बिल्डिंग ढही थी, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन आज भी जारी है (फोटो- पीटीआई)

दिल्ली के बुराड़ी में एक बहुमंजिला इमारत ढहने के 30 घंटे से अधिक समय बाद अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि देर रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एक परिवार के चार सदस्यों को मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि मलबे से राजेश (30), उनकी पत्नी गंगोत्री (26) और बेटे प्रिंस (6) और रितिक (3) को निकाला गया है. परिवार के चारों सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि नवनिर्मित इमारत की छत का स्लैब रसोई गैस सिलेंडर पर गिरने के बाद बनी जगह में परिवार फंस गया था. इससे परिवार के सदस्य मलबे के नीचे दबने से बच गए.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, इसमें राजेश को पत्रकारों से कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरा बड़ा बेटा 6 साल का है और मेरा छोटा बेटा 3 साल का है. हम भगवान के शुक्रगुजार हैं कि हम बच गए.

बता दें कि ऑस्कर पब्लिक स्कूल के पास 4 मंजिला आवासीय इमारत सोमवार शाम को ढह गई थी, जिसमें 2 नाबालिग समेत 5 लोगों की मौत हो गई.

पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ) राजा बंथिया ने कहा कि बचाव अभियान अभी भी जारी है, इसके बुधवार देर रात तक जारी रहने की संभावना है. दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की कई टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अब तक मलबे से 21 लोगों को निकाला जा चुका है. उनमें से 16 जीवित हैं, जबकि 5 की मौत हो गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है. मलबे के नीचे और भी लोग फंसे हो सकते हैं. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान के दौरान टीमें अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं. NDRF की टीमें जीवित लोगों के बारे में जानने के लिए हाईटेक गैजेट का भी इस्तेमाल कर रही हैं. 

पुलिस ने इमारत के मालिक योगेंद्र भाटी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की है, साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने मलबे के नीचे लोगों की तलाश के लिए अपने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement