scorecardresearch
 

दिल्ली: बुराड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में केजरीवाल का छापा, अधिकारी को लगाई फटकार

अपने आधे घंटे के दौरे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री तो चले गए, लेकिन जब लोगों से इस बारे में पूछा गया तो लोग भड़क गए. लोगों का आरोप था कि मुख्यमंत्री के आने की सूचना पहले से ही दे दी गई थी.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर अपने पुराने रूप में नजर आए. केजरीवाल बुराड़ी में बनी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में एकाएक अपने काफिले के साथ पहुंच गए. वहां से सीधे उतरकर लाइन में लगी जनता के पास पहुंचे और समस्याएं जानने लगे.

इस दौरान अधिकतर लोगों ने भ्रष्टाचार की शिकायत की और वहां के अधिकारियों पर काम ना करने का आरोप लगाया. जिसके बाद केजरीवाल ने वहां के मोटर लाइसेंस ऑफिसर को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की.

 लोगों का आरोप पहले से ही सूचना देकर आए मुख्यमंत्री

अपने आधे घंटे के दौरे के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री तो चले गए, लेकिन जब लोगों से इस बारे में पूछा गया तो लोग भड़क गए. लोगों का आरोप था कि मुख्यमंत्री के आने की सूचना पहले से ही दे दी गई थी, लिहाजा यहां के सारे दलाल को भगा दिया गया. वहीं कई ऑटो ड्राइवर ने अथॉरिटी में खुलेआम भ्रष्टाचार होने और रिश्वत चलने का आरोप लगाया. हालांकि कई ऐसे शख्स भी मिले जिन्होंने केजरीवाल के काम की खुलकर तारीफ की.

Advertisement

जनता से मिलने आया- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर वह अधिकारियों पर कार्रवाई जरूर करेंगे. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आपके आने की सूचना पहले ही दे दी गई थी तो उन्होंने कहा कि वह तो जनता से मिलने आए थे. मुख्यमंत्री तो आधे घंटे में यहां से चले गए लेकिन इसके बावजूद अथॉरिटी में काम ठप पड़ा रहा. लोगों में नाराजगी थी कि मुख्यमंत्री के आने से सारे अधिकारी एक जगह चले गए और अब काम रुकापड़ा है.

SC के फैसले के बाद एक्टिव मोड में आए केजरीवाल

दरअसल जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिल्ली सरकार के हक में आया केजरीवाल बेहद एक्टिव हो गए हैं. एक के बाद एक ताबड़तोड़ निरीक्षण शुरू कर दिया है. हालांकि चुनावों को लेकर भी केजरीवाल बेहद गंभीर है. यही वजह है कि मध्य प्रदेश के चुनाव की तैयारियों को लेकर केजरीवाल बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं. बरहाल केजरीवाल के औचक निरीक्षण से पहले ही लोगों को कुछ खास फायदा ना मिला हो लेकिन सुर्खियां जरूर बन गई हैं. 

Advertisement
Advertisement