दिल्ली में बच्चों के खेल में गोली चलाने का मामला सामने आया है. साउथ दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यापारी के लड़के करन गुजराल ने तीन गोलियां चला दी. इसके साथ ही करन ने गार्ड के साथ मिलकर क्रिकेट खेलने वाले बच्चे के अभिभावक की जमकर पिटाई भी की.
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी है. इस घटना में किसी को गोली लगने की कोई खबर नहीं है. बच्चों की क्रिकेट बॉल करन के घर में गिर जाने के बाद उसने क्रिकेट खेलने से बच्चों को मना किया. विवाद बढ़ने पर मौके पर पहुंचे एक बच्चे के पिता दिलीप से करन की हाथापाई हो गई. इस हादसे में बच्चे के पिता दिलीप के हाथ की हड्डी टूट गई है. जबकि घटना के बाद आग बबूला हुए करन ने गुस्से में रिवाल्वर से तीन गोलियां भी चलाई. घटनास्थल पर हुई मारपीट में एक महिला मामूली रूप से घायल हो गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने गवाहों के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है. जबकि आरोपी करन घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि सारी घटना बच्चों के क्रिकेट खेलने को लेकर हुई है.