scorecardresearch
 

Delhi Auto Taxi Strike Live: ओला उबर का चक्का जाम, ऑटो भी ऑफरोड, दिल्ली-NCR में लोगों को हो रही परेशानी

Ola Uber Driver Strike In Delhi : दिल्ली ही नहीं पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में ओला और उबर के कैब ड्राइवर एसोसिएशन ने टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल करने वाले हैं.

Advertisement
X
ड्राइवरों की हड़ताल के चलते यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी
ड्राइवरों की हड़ताल के चलते यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज से दो दिन की हड़ताल पर कैब ड्राइवर
  • किराए में बढ़ोतरी की कर रहे मांग

दिल्ली में आज यानी सोमवार को टैक्सी, ऑटो और ओला, उबर के कैब ड्राइवरों ने हड़ताल का ऐलान किया है. ऐसे में टैक्सी, ऑटो, मिनी बस, ओला और उबर कैब के पहिए राजधानी में थमे नजर आ रहे हैं. इसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

दरअसल, देशभर में पिछले दिनों पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में कैब ड्राइवर टैक्सी के किराए को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन की हड़ताल के दौरान ड्राइवर हाथों में मांगों के पोस्टर लिए नजर आए. ड्राइवरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इतना ही नहीं ड्राइवरों ने कहा, हम परेशानी झेल रहे यात्रियों से माफी मांग रहे हैं, मगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारा गुजर बसर मुश्किल हो जाएगा. 

वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देश के अलग हिस्सों से यात्री पहुंच रहे हैं, मगर स्टेशन के बाहर उन्हे कोई ऑटो टैक्सी नही मिल रही है. उन्हें दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में जाना है. परिवार और बच्चे साथ हैं. मगर काफी देर इंतजार करने के बावजूद कोई गाड़ी इन्हे नहीं मिल रही है. 

कई संगठन आए साथ

दिल्ली ही नही पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में ओला और उबर के कैब ड्राइवर एसोसिएशन ने टैक्सी किराया बढ़ाने की मांग को लेकर सोमवार से हड़ताल का ऐलान किया है. उधर, दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ की तरफ से भी सीएनजी पर सब्सिडी की मांग की गई है. संघ का कहना है कि सरकार अगर उनकी मांग नहीं सुनती, तो वे हड़ताल करेंगे. 

Advertisement

आज से दो दिन की हड़ताल पर कैब ड्राइवर

ऑटो, टैक्सी और कैब ड्राइवर्स एसोसिएशन ने दिल्ली में सोमवार से दो दिन की हड़ताल बुलाई है. दरअसल, कई ऑटो, कैब ड्राइवर मांग कर रहे हैं कि कैब के दामों में इजाफा किया जाए और ईंधन की कीमतें घटाई जाएं. हालांकि, दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के बावजूद ड्राइवरों ने हड़ताल बुलाने का फैसला किया है. 

इस मामले में दिल्ली सरकार ने कमेटी बनाकर ड्राइवर्स की मांगों पर चर्चा करने की बात कही है. एसोसिएशन का दावा है कि दो दिन की हड़ताल में ज्यादातर कैब और ऑटो ड्राइवर्स हिस्सा लेंगे. 

दिल्ली में  90,000 ऑटो और 80,000  टैक्सी रजिस्टर्ड

इतना ही नहीं दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस ड्राइवरों के तमाम संगठनों ने भी हड़ताल का ऐलान किया है. उधर, सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन के चीफ कमलजीत गिल ने कहा, सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने और किराया बढ़ाने की दिशा में कोई काम नहीं कर रही है. ऐसे में हमने सोमवार से अनिश्चित काल के लिए हड़ताल बुलाई है. 

दिल्ली ऑटो रिक्शा एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा,  CNG के दामों में इजाफे से ड्राइवरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. हमें पता चला है कि दिल्ली सरकार ने कमेटी बनाने की बात कही है. लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए. हम चाहते हैं कि सरकार सीएनजी में सब्सिडी दे. दिल्ली में  90,000 ऑटो और 80,000  टैक्सी रजिस्टर्ड है. ऐसे में इनमें से ज्यादातर के हड़ताल पर जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement