आप सरकार ने दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ाने को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार देर रात उनके आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. हालांकि उन्होंने यह विवरण नहीं दिया कि विधायकों का वेतन प्रति माह कितना बढ़ेगा.
अब उपराज्यपाल की मंजूरी बाकी
सरकार अब स्वीकृत प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल के पास भेजेगी. तनख्वाह बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई थी , जिसने विधायकों का वेतन करीब 2.35 लाख रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव दिया था. उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद दिल्ली के विधायकों का वेतन देश में सबसे ज्यादा होगा.
ये सिफारिशें की थी कमेटी ने
कमेटी ने वन टाइम अलाउंस 60 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की सिफारिश की थी. इसके अलावा मौजूदा मूल वेतन 12,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने, विधानसभा क्षेत्र के लिए भत्ता 18,000 से बढ़ाकर 50,000 करने की भी सिफारिश की थी.