देश की राजधानी में तमाम सुरक्षा दावों को धता बताते हुए अपराधियों ने नॉर्थ दिल्ली के कमला नगर इलाके में दिनदहाड़े सिटी बैंक के कैश वैन से 1.5 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दे गए. इस दौरान लूटेरों ने कैश वैन के गार्ड को गोली मार दी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
लूट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि कमला नगर स्थित सिटी बैंक के एटीएम में पैसा डालने आए बैंक के कैश वैन पर बदमाशों ने धावा बोल दिया और करीब 1.5 करोड़ रुपये ले उड़े. इस दौरान उन्होंने कैश वैन की सुरक्षा में तैनात गार्ड को गोली मार दी. गोली लगने से गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई.
दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात के बाद दिल्ली पुलिस सकते में है. पूरे कमला नगर इलाके को खाली करा लिया गया है और लूटेरों की तलाश की जा रही है.