scorecardresearch
 

सीलिंग से परेशान महिला व्यापारियों की मदद करेगी CTI की वीमेन काउंसिल

इससे पहले चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने दिल्ली के व्यापार को बेहतर बनाने के लिए नई मुहिम की शुरुआत की थी.

Advertisement
X
वीमेन काउंसिल की शुरुआत
वीमेन काउंसिल की शुरुआत

Advertisement

व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने 'वीमेन काउंसिल' की शुरुआत की है. वीमेन काउंसिल से जुड़ी महिलाएं दिल्ली में सीलिंग का शिकार होने वाली महिला व्यापारियों के लिए काम करेंगी. दिल्ली के साथ गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, नोएडा और मेरठ में भी 'वीमेन काउंसिल' की शुरुआत की जा रही है.

CTI ने दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल 10 हजार महिलाओं को काउंसिल से जोड़ने का टारगेट बनाया है. चैंबर ऑफ ट्रेंड एंड इंडस्ट्री के मुताबिक दिल्ली में डेढ़ लाख से ज्यादा महिला व्यापारी हैं. चैंबर ऑफ ट्रेंड एंड इंडस्ट्री के कंवीनर बृजेश गोयल ने शनिवार को कहा कि सीलिंग के दौरान लाजपत नगर में कई महिलाओं की दुकानें सील कर दी गई थीं. तब हमें लगा कि महिला व्यापारियों के लिए ऐसा कोई मंच नहीं है जहां वो अपनी आवाज़ उठा सकें तो FICCI महिला संस्थान की तर्ज पर वीमेन काउंसिल बनाया जा रहा है. इस काउंसिल में 10 हज़ार महिला व्यापारियों को जोड़ने का टारगेट तय किया गया है. 'वीमेन काउंसिल' से जुड़ने वाली ज्यादातर महिलाएं कामकाजी हैं.

Advertisement

वीमेन काउंसिल से जुड़ने वाली नेहा एक व्यापारी हैं और पुरानी दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाती हैं. नेहा ने बताया कि जब सीलिंग का मुद्दा सामने आया तो कई महिलाएं भी इससे प्रभावित हुईं. सभी आदमी जब इकट्ठे होकर आवाज़ उठाते हैं तो एक महिला को अपनी बात रखने में झिझक होती है. CTI वीमेन काउंसिल के ज़रिए हम ऐसी व्यापारी महिलाओं को एक मंच देना चाहते हैं, जहां वो हर मुद्दे को उठा सकती हैं.

रोली त्रिपाठी मिसेज इंडिया 2016 रह चुकी हैं और अब दिल्ली-एनसीआर में CTI से जुड़ रही हैं. रोली त्रिपाठी का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ते क्राइम के वक़्त में उन्हें घर से बाहर निकालना और भरोसा दिलाना एक मुश्किल काम है. ये एक ऐसा मंच होगा जहां महिलाएं विश्वास के साथ अपनी परेशानी साझा कर सकेंगी. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री का दावा है कि वीमेन काउंसिल का मकसद उन महिला व्यापारियों को जोड़ना है जिन्हें आर्थिक मदद या सरकार की मदद नहीं मिल पाती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement