scorecardresearch
 

दिल्ली: चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण पर ब्रेक, व्यापारियों का विरोध

चांदनी चौक की केमिकल मार्किट के अध्यक्ष अजय अरोड़ा के मुताबिक गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से लोग खरीदारी करने उनकी दुकानों पर नहीं आना पसंद करेंगे और वे दूसरी बाजारों का रुख करेंगे.

Advertisement
X
फोटो- आज तक
फोटो- आज तक

Advertisement

राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक चांदनी चौक के रिडेवलपमेंट प्लान को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज होती नजर आ रही है. लगभग 14 साल बाद इस प्रोजेक्ट पर जब शनिवार को काम शुरू हुआ तो तमाम व्यापारी संगठन सड़कों पर उतर कर विरोध करने लगे. व्यापारी संगठनों की मानें तो उनका कहना है कि सरकार चांदनी चौक को अपनी जायदाद समझती है और व्यापारियों से सहमति लिए बिना नया प्रोजेक्ट लाकर उन पर थोप देती है.

व्यापारी कहते हैं कि इसकी वजह से उनके धंधे में नुकसान होता है. दरअसल चांदनी चौक की कुछ व्यापारी संगठनों का कहना है कि जिस तरीके से यह प्रोजेक्ट लाया जा रहा है और चांदनी चौक को नो व्हीकल जोन बनाया जा रहा है उससे उनके कारोबार पर खासा असर पड़ेगा.

चांदनी चौक की केमिकल मार्किट के अध्यक्ष अजय अरोड़ा के मुताबिक गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से लोग खरीदारी करने उनकी दुकानों पर नहीं आना पसंद करेंगे और वे दूसरी बाजारों का रुख करेंगे. चांदनी चौक के इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के अध्यक्ष शयम सुंदर का कहना है कि जब यह प्रोजेक्ट लाया गया तो किसी ने भी व्यापार संगठन से बातचीत नहीं की.

Advertisement

आप विधायक ने क्या कहा

आप विधायक अलका लांबा के मुताबिक पिछले काफी वक्त से चांदनी चौक में बदलाव किया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक चांदनी चौक में बिजली की तारों को अंडरग्राउंड किया जा रहा है, साथ-साथ ही दिल्ली जल बोर्ड की वाटर लाइन और सीवर लाइन को भी अंडरग्राउंड किया जा रहा है. चांदनी चौक में फायर सिस्टम को भी जमीन के नीचे से लाया जा रहा है, ताकि आग की घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. बता दें कि चांदनी चौक में भीड़भाड़ की वजह से यहां गाडियों को आने में परेशानी होती है.

निर्माण के इन कामों की वजह से चांदनी चौक को सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक के लिए नो व्हीकल जोन बनाया जा रहा है. जब ये काम पूरे हो जाएंगे तब भी चांदनी चौक पूरी तरह से नो व्हीकल जोन रहेगा. अगर आपको चांदनी चौक में घुमना है या शॉपिंग करनी है तो ई-रिक्शा की सेवाएं लेनी पड़ेंगी.

आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी चांदनी चौक में कोई विकास कार्य शुरू होता है तो बीजेपी तमाम व्यापारी संगठनों के साथ विरोध करने उतर आती है और सड़कों पर राजनीति करती है.

Advertisement

अलका लांबा ने रविवार को चांदनी चौक के इस विकास कार्य का जायजा लिया और तमाम व्यापारी संगठनों से बातचीत भी की. अलका लांबा ने यह भी बताया कि इस कार्य के होने से कई व्यापारी व्यापारी संगठन काफी खुश है और वह चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण देखना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement