scorecardresearch
 

Chandani Chowk Fire: उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भागीरथ मार्केट का किया दौरा, बनाई अनुशासनिक कमेटी 

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चांदनी चौक के भागीरथ मार्केट का दौरा किया. उन्होंने बताया कि अभी वहां कूलिंग का काम चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने भीड़भाड़ वाले ऐसे मार्केट्स जिनमें बहुत भीड़ होती है, वहां ऐसे हादसों से बचने के उपायों के लिए एक कमेटी बनाई है, जो 30 दिनों के अंदर रिपोर्ट में सौंपेंगी.

Advertisement
X
चांदनी चौक के इलेक्ट्रिक मार्केट में आग
चांदनी चौक के इलेक्ट्रिक मार्केट में आग

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार की रात को लगी आग पर अब तक काबू नहीं हो पाया है. भागीरथ पैलेस में लगी आग ऐसी भड़की उसने करीब 150 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग की चपेट में आने से 4 बिल्डिंग पूरी तरह ढह चुकी हैं और अभी भी आग धधक रही है. आग को बुझाने के लिए 80 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर जुटे हुए हैं.  

Advertisement

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने चांदनी चौक के इस इलाके का दौरा किया. उन्होंने बताया कि अभी वहां कूलिंग का काम चल रहा है. यहां लटकते तार, सर्किट, पुरानी इमारतों, पानी की कमी और संकरी गलियां हैं, ऐसा क्षेत्र खतरनाक रूप से आग की चपेट में है.  

फाइल फोटो

उपराज्यपाल ने बनाई अनुशासनिक कमेटी 

एलजी ने बताया कि उन्होंने एक अनुशासनिक कमेटी का गठन किया है, जो चांदनी चौक, सदर बाजार, पहाड़गंज जैसे क्षेत्रों में निवासियों और अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी के साथ ऐसे मामलों को सुलझाने के तरीकों पर 30 दिनों में रिपोर्ट पेश करेगी.  

'आग दूसरे मार्केट की ओर बढ़ रही है' 

भागीरथ मार्केट के दुकानदार अनूप यादव ने बताया कि आग की वजह से 100 से ज्यादा दुकानें जलकर खाक हो गईं. 4 मंजिल बिल्डिंग आग के कारण ढह गईं. लेकिन अभी तक आग पर काबू नही पाया गया. आग अब भागीरथ पैलेस से हरिराम मार्केट तक पहुंच रही है. जहां नुकसान हुआ है, उनमें भागीरथ प्लेस के हकीमचंद मार्केट और महालक्ष्मी मार्केट हैं. बताया गया है कि आग पर काबू पाए जाने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.   

Advertisement

एक दुकान में आग लगी और AC का कंप्रेशर फटते ही भड़की 

भागीरथ पैलेस मार्केट एसोसिएशन के सेक्रेटरी गोपाल सिंगला के मुताबिक, आग में लगभग दो बिल्डिंग पूरी तरीके से ढह गई हैं. सबसे पहले एक छोटी-सी दुकान में आग लगी थी. उसके बाद आग पास में लगे एक AC तक पहुंच गई और उसका कंप्रेशर फट गया. जिसके बाद आग भड़क गई और दूसरे बिल्डिंग में जा पहुंची.  

सैकड़ों करोड़ रुपयों का हो चुका नुकसान 

फायर ब्रिगेड की टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी सही तरीके से बिल्डिंगों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके कारण आग लगातार बढ़ती जा रही है. आज पूरे दिन मार्केट बंद रहा. आग लगने से सैकड़ों करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है. अगर आग नहीं बुझी तो करोड़ों रुपए का और भी नुकसान होगा.
 

 

Advertisement
Advertisement