scorecardresearch
 

चांदनी चौकी में हनुमान मंदिर: PWD ने 'मंदिर' शब्द का जिक्र किए बिना दिल्ली पुलिस को भेजी शिकायत

चाँदनी चौक के नए मंदिर का नाम लिए बिना ही दिल्ली सरकार की एजेंसी PWD ने दिल्ली पुलिस को एक शिकायती पत्र लिख भेजा है. 

Advertisement
X
चांदनी चौक में हनुमान मंदिर को लेकर विवाद है.
चांदनी चौक में हनुमान मंदिर को लेकर विवाद है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • PWD ने कहा- ये ढांचा प्रोजेक्ट में बाधा उत्पन्न कर रहा
  • PWD ने दिल्ली पुलिस से की शिकायत
  • मंदिर के मामले पर सियासी दल भी सक्रिय

दिल्ली के चाँदनी चौक में रातों रात बनाए गए हनुमान मंदिर को लेकर एक तरफ राजनीतिक दल आपस में झगड़ा कर रहे हैं तो वहीं चांदनी चौक के नए मंदिर का नाम लिए बिना ही दिल्ली सरकार की एजेंसी PWD ने दिल्ली पुलिस को एक शिकायती पत्र लिख भेजा है. 

Advertisement

चांदनी चौक में मौजूद कोतवाली पुलिस थाने में PWD अधिकारियों द्वारा भेजी गई शिकायती चिट्ठी में लिखा है, "कूचा महाजनी चांदनी चौक रोड पर ज़ोन 3 के पास एक स्टील का पहले से बना हुआ ढांचा स्थापित किया गया है. 18 फरवरी की रात किसी अज्ञात शख्स ने इस ढांचे को इंस्टॉल कर दिया है."

आगे दिल्ली पुलिस से पूरे मामले में जरूरी कार्रवाई का जिक्र करते हुए PWD ने शिकायत पत्र में लिखा है "ये ढांचा प्रोजेक्ट में बाधा उत्पन्न कर रहा है और प्रोजेक्ट अथॉरिटी से बिना अनुमति के लगा दिया गया है." बता दें कि शनिवार को चांदनी चौक का मंदिर सियासी मंच बन गया था. आम आदमी पार्टी से लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता हनुमान मंदिर पर पहुंचे थे.

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली सरकार से नए मंदिर को स्वीकृति देने की मांग की थी. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा था कि मंदिर आस्था का विषय है जब रातों रात मन्दिर हटाया तो आश्चर्य नहीं किया अब भक्तों ने रातों रात मंदिर बनाया है. हमारा मकसद था मंदिर बने, अच्छा है कि आम आदमी पार्टी के नेता यहां आए, ये खुशी की बात है, ये मंदिर सदा पीढ़ियां देखेंगी."

Advertisement

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि "मंदिर जहां से कोर्ट ने हटवाया था, वहां नहीं बना है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने वैकल्पिक जगह की बात की है. मंत्री सत्येंद्र जैन धार्मिक कमिटी के अध्यक्ष हैं वो इस नए मंदिर की स्वीकृति दिलवाएं. मुझे लगता है कि अब मंदिर को लेकर कोई आपत्ति नहीं होगी. सियासत से न जोड़ा जाए तो ऐसे मुद्दे सफल नही होते हैं जो हुआ अच्छा हुआ है"

वहीं आम आदमी पार्टी नेता और विधायकों के हनुमान मंदिर पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाने पर भी भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसा था. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि "बहुत अच्छी बात है कि आम आदमी पार्टी को जय श्री राम कहने में आनंद आ रहा है. श्री राम उनके पाप दूर करेंगे"

वहीं, शनिवार को हनुमान मंदिर पहुंचे AAP नेता दुर्गेश पाठक ने आजतक से बातचीत में कहा था कि "बजरंगबली हनुमान के भक्तों ने मंदिर बनाया है. देश के अंदर जितने संकट हुए उन्हें बजरंग बली अच्छा करें. मेरी आस्था थी इसलिए आया, टेक्निकल बातें प्रभु ही जानें. कोर्ट से कहेंगे कि रास्ता निकालें. मंदिर भगवान ने बनाया है तो रास्ता भी निकल ही जायेगा. आज प्रार्थना का समय है सुख शांति रहे और भगवान भाजपा को सद्बुद्धि दे."

 

Advertisement
Advertisement