scorecardresearch
 

चांदनी चौक में नहीं चलेंगी गाड़ियां, LG ने दी योजना को मंजूरी

दिल्ली का चांदनी चौक इलाका जल्द ही नो व्हीकल जोन बन जाएगा. इस इलाके में गाड़ियां नहीं चलेंगी. हालांकि यह कब से लागू होगा इसकी तारीख तय नहीं हुई है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

दिल्ली के सबसे व्यस्त रहने वाले इलाकों में से एक चांदनी चौक जल्द ही नो व्हीकल जोन बन जाएगा. इस इलाके में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे के बीच वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं मिलेगी. इस दौरान यहां केवल पैदल चलने वालों, रिक्शा और ई-रिक्शा को ही चलने की अनुमति होगी.  

दरअसल शहर में यातायात और परिवहन और इंजीनियरिंग मामले देखने वाली संस्था एकीकृत यातायात और परिवहन बुनियादी केंद्र (UTTIPEC) की हालिया बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इस प्रस्ताव को दिल्ली सरकार की सहमति के लिए भेजा गया है, हालांकि यह प्रस्ताव कब से अमल में लाया जाएगा इसके बारे में कोई तारीख तय नहीं की गई है.

अगर दिल्ली सरकार इसपर सहमत हो जाती है तो दिल्लीवालों को ही नहीं राज्य के बाहर से आने वाले लोगों को भी इससे राहत मिलेगी. क्योंकि चांदनी चौक में देशभर से लोग खरीदारी करने आते हैं. वहीं चांदनी चौक में रहने वाले लोगों ने इसपर मिली जुली प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

इस इलाके में 20 साल से दुकान चलाने वाले सुरेश खन्ना कहते हैं कि वो दिल्ली के एक दूसरे हिस्से से यहां पर आते हैं तो अगर वो गाड़ी नहीं लाएंगे तो कैसे आ पाएंगे और अगर गाड़ी लाएंगे तो कहां पार्क करेंगे. यहीं के गुरुद्वारा में लंगर चलाने वाले बलवंत सिंह कहते हैं कि सरकार का ये क़दम अच्छा है. हम इसका स्वागत करते हैं. कम से कम यहां पर गाड़ियों की जो भीड़ है वो हट जाएगी.

देखा जाए तो लोग तो इस प्रस्ताव से सहमत हैं. लेकिन इसके साथ ही लोगों का कहना है कि बाज़ार में पार्किंग स्पॉट भी बनाए जाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement