scorecardresearch
 

दिल्ली में तंबाकू बेचने-खरीदने वालों को होगी 6 महीने से 7 साल तक की जेल, हेल्पलाइन नंबर जारी

दिल्ली में अब तंबाकू बेचने और खरीदने पर जेल जाना पड़ेगा. पकड़े जाने पर छह महीने से सात साल तक की जेल और दो लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

Advertisement
X
Tobacco
Tobacco

दिल्ली में अब तंबाकू बेचने और खरीदने पर जेल जाना पड़ेगा. पकड़े जाने पर छह महीने से सात साल तक की जेल और दो लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. तंबाकू अभियान की पोस्टर गर्ल की मौत

Advertisement

हर तरह के चबाने वाले तंबाकू को बैन करने के बाद दिल्ली की AAP सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कानून तोड़ने वालों की शिकायत 1800113921 पर की जा सकती है. सरकार की ओर से स्वास्थ्य अधिकारियों को इस संबंध में अतिरिक्त निगरानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों के स्वास्थ्य अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर अपने-अपने क्षेत्र में तंबाकू की जांच करने को कहा गया है. अभी नहीं बढ़ेगा चेतावनी का साइज...

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने चबाकर खाए जाने वाले हर तरह के तंबाकू उत्पाद- गुटखा, खैनी और जर्दा के भंडारण, बिक्री और खरीद पर बैन लगा दिया है. हालांकि खुली सिगरेट की बिक्री पर अभी रोक नहीं है. 'तंबाकू से कैंसर होता है, देश में नहीं हुई कोई स्टडी'

Advertisement
Advertisement