scorecardresearch
 

दिल्ली में छठ पूजा के लिए बनाए 1100 घाट, यमुना नदी की सफाई में जुटे: कैलाश गहलोत

दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि छठ पूजा के लिए बने सभी घाटों पर भक्तों के लिए सभी तैयारियां की गई हैं. ये पूर्वांचलवासियों के लिए बहुत बड़ा त्योहार है. इस साल 1100 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही यमुना की सफाई में हम जुटे हुए हैं.

Advertisement
X
कैलाश गहलोत (फाइल फोटो)
कैलाश गहलोत (फाइल फोटो)

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि जहां साल 2014 में छठ पूजा के लिए केवल 69 घाट थे, इस साल घाटों की संख्या 1100 हो चुकी है. छठ पर्व पूर्वांचल के लोगों का बहुत बड़ा त्योहार है. इस साल केवल यमुना के किनारे 22 घाट तैयार किए गए हैं. 

Advertisement

दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि छठ पूजा के लिए बने सभी घाटों पर भक्तों के लिए सभी तैयारियां की गई हैं. ये पूर्वांचलवासियों के लिए बहुत बड़ा त्योहार है. इस साल 1100 घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इनमें से 22 घाट यमुना नदी के किनारे बने हैं.  

घाटों पर डिफेंस वॉलंटियर्स तैनात

इन घाटों पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही सैनिटेशन समेत कई तरह के इंतजाम किए गए हैं. कैलाश गहलोत ने कहा कि इस बार छठ की तैयारियों को देखकर छठ पूजा समितियां खुश हैं. गहलोत ने कहा कि हमने भक्तों से अपील की है कि आप सरकार और सीएम केजरीवाल के साथ-साथ अपने परिवारों के लिए भी आशीर्वाद मांगें. दिल्ली के राजस्व मंत्री गहलोत खुद छठ घाटों की तैयारियों को देखने के लिए दौरा कर रहे हैं. 

Advertisement

यमुना की सफाई में जुटीं केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसिंयां

कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली में परमानेंट घाट नहीं बना सकते हैं इसलिए अस्थायी घाट बना रहे हैं. इस दौरान गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की एजेंसियां मिलकर यमुना नदी की सफाई में जुटी हैं. छठ पूजा के दौरान यमुना में झाग न हो, इसके लिए बाढ़ और सिंचाई विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement