scorecardresearch
 

दिल्ली में छठ घाटों का बुरा हाल, गंदगी में पर्व मनाने के लिए श्रद्धालु मजबूर

इस नहर में हरियाणा की हिंडन नदी से पानी छोड़ा जाता है. लोग कैसे इस गंदगी में इस पवित्र पर्व को मनाएंगे?

Advertisement
X
दिल्ली के घाटों पर गंदगी
दिल्ली के घाटों पर गंदगी

Advertisement

पिछले कई दिनों से दिल्ली में भी छठ पर्व को लेकर काफ़ी तैयारियां की जा रही हैं. छठ के लिए घाटों को तैयार किया जा रहा है. मगर दिल्ली के कल्याणपुरी में जहाँ कोंडली नहर के पास ही एक घाट बना हुआ है. वहाँ पर कुछ भी व्यवस्था नज़र नहीं आयी. सबसे बुरी बात तो ये थी कि यहां अभी तक ज़रा सी भी साफ़ सफ़ाई नहीं हुई है. चारों ओर गंदगी ही गंदगी फैली हुई है.

ऐसे में जब 2 दिन बाद यहां नहर में पानी छोड़ा जाएगा तब यहाँ कितनी बुरी स्थिति होगी. इस नहर में हरियाणा की हिंडन नदी से पानी छोड़ा जाता है. लोग कैसे इस गंदगी में इस पवित्र पर्व को मनाएंगे? कैसे यहाँ इस गंदगी में स्नान करेंगे? कैसे यहाँ छठ माता की पूजा होगी? कुल मिलाकर यहाँ लोग मजबूर है इस पवित्र पर्व को इस गंदगी में मनाने के लिए.  

Advertisement

छठ समिति, कल्याणपुरी के उपाध्यक्ष मुनेश राय ने बताया, "यहाँ अभी तक सरकार का कोई अधिकारी नहीं आया. कोई नहीं देखने आया कि यहाँ पर क्या व्यवस्था की गयी है? हम बोल-बोल कर परेशान हो गए हैं. आख़िर कैसे यहाँ माता की पूजा होगी? हमारी समिति में कई लोग चंदा भी देते है और वही चंदा भी हम इस्तेमाल करते हैं. अब अगर यहां इतनी गंदगी होगी तो कैसे हम पूजा पाठ करेंगे? वो लोग तो हमें मारेंगे और कहेंगे कि क्या व्यवस्था की है आपने? हम कैसे इस गंदगी में स्नान करें? हमें नहीं पता यहाँ कैसे पर्व मनाया जाएगा."

यानी कुल मिलाकर अब कुछ ही दिन बचे है छठ पर्व को शुरू होने में ऐसे में अब देखना होगा की क्या दिल्ली सरकार पर्व के पहले ही घाटों को व्यवस्थित कर पाती है या नहीं.

Advertisement
Advertisement