मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट, सभी स्कूलों के बच्चों से रुबरू हुए. 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट कैम्पेन के तहत डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ कालकाजी के सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुंचे. यहां वह खुद को टीचर बताकर डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ स्कूली बच्चों को जागरूक करते नजर आए.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने स्कूली बच्चों से कहा कि आज मैं मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं , टीचर बनकर आया हूं. उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें खुद को और परिवार को बचाने के लिए हर सप्ताह दस बजे, दस मिनट के लिए इस अभियान से जुड़ना होगा. यह तभी हो सकता है, जब हम डेंगू के खिलाफ दिल और दिमाग से लड़ेंगे. उन्होंने बच्चों से अपने घर में साफ पानी की जांच करने और माता-पिता को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.
स्कूलों में दी जाएगी डेंगू किट
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दिनों में सभी स्कूलों में एक डेंगू किट भेज दी जाएगी. जिसमें तीन चीजें होंगी. पैम्फलेट, स्टीकर और डेंगू बैरियर बैज. मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों की एक टीम बनाई जाएगी जो डेंगू बैरियर बैज लगाकर अपने-अपने घरों की हर रविवार जांच करेंगे. फिर पड़ोसियों के घर जाकर उन्हें भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे.
मुख्यमंत्री को सुनते स्कूली बच्चे
बच्चों को दिखाया वीडियो
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले बच्चों को एक वीडियो दिखाया गया, जिसके माध्यम से बच्चों को डेंगू के बारे में विस्तार से समझाया गया. साथ ही उन्हें किस तरह डेंगू के मच्छर की तलाश करनी है, यह भी बताया गया.
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान को फिल्मी हस्तियों से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों का भी समर्थन मिला है. इस अभियान का समर्थन करने वालों में तापसी पन्नू, इमरान हाशमी, राहुल देव, महेश भट्ट और कपिल देव जैसी हस्तियां भी शामिल हैं.