scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले- संविधान को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी, यही करेगा रक्षा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि जब-जब देश कठिन परिस्थितियों से गुजरेगा, तब-तब यह संविधान ही हमारी रक्षा करेगा. संविधान हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने बनाया था.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः PTI)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटोः PTI)

Advertisement

  • भारत को महान बनाने का किया आह्वान
  • नंबर वन देश बनाने का दिलाया संकल्प

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि संविधान को बचाए रखना हम सभी 130 करोड़ देशवासियों की जिम्मेदारी है. जब-जब देश कठिन परिस्थितियों से गुजरेगा, तब-तब यह संविधान ही हमारी रक्षा करेगा. वह शनिवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने संविधान की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि संविधान हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने बनाया था. इसे उन लोगों ने बनाया था, जिन लोगों ने देश को आजाद कराने के लिए कुर्बानियां दी थीं. केजरीवाल ने कहा कि ऐसे लोगों ने आजाद भारत कैसा होगा, इसके लिए एक सपना देखा था. उस सपने को उन्होंने संविधान के अंदर संजोया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Republic Day 2020: ब्राजील के राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर, गणतंत्र दिवस परेड के हैं चीफ गेस्ट

प्रस्तावना संविधान की आत्मा

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना इसकी आत्मा है. यह संविधान देश की रक्षा करेगा. उन्होंने भारत को फिर से महान बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि भारत को दुनिया का नेतृत्व करना है. भारत को दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव और लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता का भी उल्लेख किया और भारत को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने का संकल्प दिलाया.

यह भी पढ़ें- कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग को बताया तमाशा, बोले-मुस्लिम वोटों के लिए पागल AAP, कांग्रेस

8 फरवरी को है मतदान

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली की जनता अगले पांच साल के लिए किसका नेतृत्व चुनती है, यह परिणाम 11 फरवरी को आएंगे. चुनाव प्रचार की व्यस्तताओं के बीच कार्यक्रम में पहुंचे अरविंद केजरीवाल के संबोधन पर आदर्श चुनाव आचार संहिता की छाप स्पष्ट नजर आई.

Advertisement
Advertisement