scorecardresearch
 

जिस दिन दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी, 10 साल के अंदर हर परिवार को मिलेगा पक्का घर: अरविंद केजरीवाल

पूर्ण राज्य का वादा पूरा न करने पर केजरीवाल ने पीएम मोदी और कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 70 साल से दिल्ली के लोग कह रहे हैं कि हमें पूर्ण राज्य का दर्जा चाहिए. कांग्रेस ने कहा वे पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे लेकिन केंद्र में भी सरकार होने पर उन्होंने पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)
अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)

Advertisement

राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य की मांग तेज कर दी है. साउथ दिल्ली के बदरपुर इलाके में शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1947 में देश आज़ाद हुआ था और भारत में जनतंत्र आया था. जनतंत्र मतलब जनता का शासन जहां जनता वोट डालती है और सरकार चुनती है. वो सरकार जनता के हिसाब से काम करती है.

पूरे देश में जनतंत्र आ गया लेकिन दिल्ली में नहीं आया. दिल्ली में आप वोट डालते हैं और सरकार चुनते हैं, लेकिन सरकार की पावर कुछ नहीं है. सारी पावर केंद्र सरकार की है. 1947 से पहले सारी पावर अंग्रेज़ों की थी आज सारी पावर केंद्र सरकार की है.

पूर्ण राज्य का वादा पूरा न करने पर केजरीवाल ने पीएम मोदी और कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 70 साल से दिल्ली के लोग कह रहे हैं कि हमें पूर्ण राज्य का दर्जा चाहिए. कांग्रेस ने कहा वे पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे लेकिन केंद्र में भी सरकार होने पर उन्होंने पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया. मोदी जी ने ख़ुद आकर दिल्ली के लोगों को कहा था कि सातों सीट मिल जाने पर वो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद वो भूल गए. इस लोकसभा चुनाव में आप का मौका है.

Advertisement

जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जनता से सवाल पूछते नज़र आए.  उन्होंने कहा,  मैं पूछना चाहता हूं दिल्ली में गंदगी क्यों है, साफ़ सफ़ाई क्यों नहीं है जबकि दिल्ली देश की राजधानी है? दिल्ली में सफाई नहीं है क्योंकि MCD केंद्र सरकार के अंडर में है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं पाकिस्तान संभालो,  MCD दिल्ली को दे दो. DDA दिल्ली के हर आदमी को घर देने के लिए बनी थी लेकिन डीडीए दिल्लीवालों के लिए घर नहीं बना रही बल्कि बिल्डर से मिलकर आज वो सिर्फ़ भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है. DDA भी प्रधानमंत्री के अंडर में है.

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीलिंग क्यों हो रही है? क्योंकि DDA ने पूरी दिल्ली के अंदर दुकानें नहीं बनाईं. कच्ची कॉलोनियों में लोग रहने के लिए मजबूर हैं, क्योंकि DDA ने घर नहीं बनाए. वो भी दिल्ली के लोगों के अंडर नहीं आती बल्कि मोदी सरकार के अंडर में है. अरविंद केजरीवाल ने लोगों को बताया कि जैसे हरियाणा में पूरी सरकार है, जैसे पंजाब में पूरी सरकार है, महाराष्ट्र में पूरी सरकार है अब टाइम आ गया है कि 70 साल के बाद दिल्ली के लोगों को भी अपनी पूरी सरकार चाहिए.

केजरीवाल पूर्ण राज्य न होने पर आने वाली समस्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि उन्होंने आज किसी दिल्लीवाले के साथ कोई हादसा होता है, कोई चोरी होती है या महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है, तो वे दिल्ली पुलिस के पास जाते हैं जो उनकी सुनती नहीं, वो विधायक के पास जाते हैं जिसके अंडर में पुलिस नहीं आती तो वह मुख्यमंत्री के पास जाते हैं जिसकी पुलिस पर कोई पावर नहीं. अब पुलिस प्रधानमंत्री के अंडर आती है लेकिन क्या लोग प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं?

Advertisement

केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली पूर्ण राज्य बने तो महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. चोरियां डकैतियां कम होंगी और अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य बनेगा तो दिल्ली चमकेगी. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि जिस दिन दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी,  वो 10 साल के अंदर हर परिवार को पक्का घर बनवाकर देंगे और सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का भी करेंगे.

Advertisement
Advertisement