scorecardresearch
 

चुनाव आयोग को केजरीवाल का जवाब- मेरे बयान से पैसे बांटना बंद कर देंगे दल

केजरीवाल का कहना है कि उनका बयान नोट के बदले वोट देने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए है. अगर लोग पैसे बांटने वाली पार्टियों से पैसे लेकर भी वोट नहीं देंगे तो खुद ब खुद राजनीतिक दल पैसे बांटना बंद कर देंगे और इस तरह से चुनावों में पैसे का चलन रोकने में भी सफलता मिलेगी.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गोवा में वोट और पैसे पर दिए बयान पर चुनाव आयोग की कड़ी फटकार के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी को लिखित जवाब दिया. केजरीवाल ने कहा कि उन पर जो वोट के बदले रिश्वत लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया है, वो निराधार है. वे रिश्वतखोरी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

चुनाव में बंद होगा पैसे का चलन
केजरीवाल का कहना है कि उनका बयान नोट के बदले वोट देने की कोशिशों को नाकाम करने के लिए है. अगर लोग पैसे बांटने वाली पार्टियों से पैसे लेकर भी वोट नहीं देंगे तो खुद ब खुद राजनीतिक दल पैसे बांटना बंद कर देंगे और इस तरह से चुनावों में पैसे का चलन रोकने में भी सफलता मिलेगी.

रिश्वतखोरी के खिलाफ AAP की लड़ाई
AAP मुखिया ने लिखा, ' पूरा देश जानता है कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई से हुआ है और रिश्वतखोरी का खात्मा हमारा लक्ष्य है. मैं अपनी हर चुनावी सभा में में कहता हूं- दूसरी पार्टी वाले पैसे देंगे, ले लेना. लेकिन वोट झाड़ू को देना.'

Advertisement

EC का ब्रांड ऐम्बैसडर बनने की बात
केजरीवाल ने कहा कि अगर उनके बयान को चुनाव आयोग अपना ले, तो दो साल में पार्टियां पैसे बांटना बंद कर देंगी. AAP मुखिया ने बोला कि आयोग को उन्हें अपना ब्रांड ऐम्बैसडर बना लेना चाहिए.

चुनाव आयोग ने केजरीवाल को गोवा में 'रिश्वत' संबंधी टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई थी. इतना ही नहीं, आयोग ने केजरीवाल को भविष्य में ऐसा दोबारा करने पर उनकी पार्टी की मान्यता निलंबित या खत्म करने तक की कार्रवाई की चेतावनी दी थी.



Advertisement
Advertisement