scorecardresearch
 

JNU छात्र नजीब की गुमशुदगी मामले में केजरीवाल ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

केजरीवाल ने कहा, 'नजीब को एबीवीपी के लड़कों ने पीटा है. दिल्ली पुलिस एबीवीपी से डरती है क्योंकि बीजेपी का राज है. इंडिया गेट को छावनी बना दिया गया. सवाल पूछते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को छात्रों से डर क्यों लग रहा है?'

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

Advertisement

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) से छात्र नजीब अहमद 23 दिनों से गायब है. इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे पर फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रही नजीब की मां और विद्यार्थियों के साथ दिल्ली पुलिस ने बर्बरता की.

इस पर सीएम ने ट्वीट कर कहा कि नजीब की मां को पुलिस घसीट कर ले जा रही है. कुछ दिन पहले मृत राम किशन के बेटों को पीटा था. मोदी जी, बहुत हाय लगेगी. इससे पहले केजरीवाल ने गुमशुदा नजीब के मसले पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. सीएम ने बताया कि राष्ट्रपति ने मामले में हस्तक्षेप करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेएनयू घटना की रिपोर्ट तलब करेंगे.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा, 'नजीब को एबीवीपी के लड़कों ने पीटा है. दिल्ली पुलिस एबीवीपी से डरती है क्योंकि बीजेपी का राज है. इंडिया गेट को छावनी बना दिया गया. सवाल पूछते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को छात्रों से डर क्यों लग रहा है? सभी को प्रदर्शन करने का अधिकार है. केंद्र सरकार असुरक्षित क्यों महसूस कर रही है? देश तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगा.'

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'जितनी पुलिस आज इंडिया गेट को ब्लॉक करने में लगाई गई है, अगर इसकी आधी भी नजीब को ढूंढने में लगा देते, तो अब तक नजीब मिल गया होता. चैनल बैन हो रहे हैं. सीएम को हिरासत में लिया गया. एबीवीपी गुंडागर्दी कर रही है. पुलिस पर बीजेपी का दबाव है. बीजेपी ना हिंदू की है, न मुसलमान की. सभी को नजीब के लिए आवाज उठानी चाहिए. अपने बच्चों के लिए सभी को आवाज उठानी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement