scorecardresearch
 

दिल्लीः इंजीनियरों के साथ सड़कों पर गड्ढे ढूंढेंगे AAP के विधायक, ये है प्लान

दिल्ली सरकार अब लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकार क्षेत्र में आने वाली 1260 किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त करने की तैयारी में है. मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए नए प्लान का ऐलान किया.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटोः पीटीआई)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटोः पीटीआई)

Advertisement

  • सीएम केजरीवाल ने किया नए प्लान का ऐलान
  • एक टीम 25 किमी सड़क का करेगी अवलोकन

दिल्ली सरकार अब लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकार क्षेत्र में आने वाली 1260 किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त करने की तैयारी में है. मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए नए प्लान का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि 5 अक्टूबर को दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों का सरकार की टीम मुआयना करेगी.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस टीम में एक विधायक के साथ पीडब्ल्यूडी के दो इंजीनियर होंगे. एक टीम 25 किलोमीटर के दायरे में सड़कों का अवलोकन करेगी. इस दायरे में टीम सड़क के आने-जाने वाली, दोनों लेन का मुआयना करेगी. जिसके बाद वह खराब सड़कों या गड्ढे के बारे में रिपोर्ट देगी.

खराब होती है देश की छवि

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दुनियाभर से लोग आते हैं. यहां की सड़कें खराब होने से देश की छवि खराब होती है. इस कारण दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़क की मरम्मत कराई जाएगी. पांच अक्टूबर तक डाटा तैयार हो जाएगा. इसके बाद सड़कों को तत्काल ठीक कराया जाएगा.

एप पर डालनी होगी तस्वीर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गड्ढे या खराब सड़क की फोटो सर्वे के दौरान लेकर एप पर डालनी होगी. एप को इस प्रकार तैयार किया गया है कि जहां विधायक द्वारा गड्ढे की फोटो ली जाएगी, वहां की लोकेशन एप रजिस्टर करेगा. पांच अक्टूबर की शाम तक यह डाटा तैयार हो जाएगा कि कितने गड्ढे ठीक करने हैं.

तीन प्रकार की कमियां निकालेंगे विधायक

मुख्यमंत्री ने कहा कि तीन स्थिति में सड़कें हो सकती हैं. वर्गीकरण करते हुए उन्होंने कहा कि गड्ढा हो सकता है, खराब हो सकती है या कोई काम चल रहा हो. अगर किसी विभाग का काम चल रहा है तो काम पूरा होने तक का इंतजार किया जाएगा. अन्य स्थिति में सड़क की तुरंत मरम्मत कराई जाएगी.

मुखुयमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा कई स्थानों पर बारिश के कारण भी गड्ढे बन गए हैं. इससे भी लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement
Advertisement