दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने पर बीजेपी दिल्लीवासियों को आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दी जा रही बिजली सब्सिडी को खत्म कर देगी. इस पर बीजेपी ने अपना रुख साफ कर दिया है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी सांसद 4,000 यूनिट बिजली मुफ्त ले रहे हैं, लेकिन वो जनता को दी जा रही 200 यूनिट मुफ्त बिजली के खिलाफ हैं. केजरीवाल ने दिल्ली के शाहदरा और पटपड़गंज में स्वयंसेवकों के साथ आयोजित बैठकों के दौरान बीजेपी सांसद विजय गोयल के उस बयान को लेकर हमला किया, जिसमें उन्होंने बिजली सब्सिडी खत्म करने की बात कही थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पहले ही बिजली सब्सिडी खत्म करने के अपने इरादे का ऐलान कर दिया है. बीजेपी के जिस वरिष्ठ नेता ने यह बयान दिया है, वो खुद सांसद हैं और हर महीने 4,000 यूनिट मुफ्त बिजली पाते हैं. हालांकि जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने में उनको दिक्कत है. हालांकि मैं चुनाव से पहले सार्वजनिक रूप से यह कहने के लिए बीजेपी सांसद का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. अब जनता दो विपरीत मॉडलों में से एक का आसानी से चुनाव कर सकती है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा कि बीजेपी नेता विजय गोयल भोजन पर भी भारी सब्सिडी पाते हैं, जबकि आम आदमी महंगाई से परेशान है. केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सामान्य परिवारों से आते हैं. लिहाजा वो जनता के दर्द को समझते हैं. केजरीवाल ने कहा कि हम साधारण लोग हैं और जानते हैं कि एक आम परिवार अपना घर कैसे चलाता है. मैं 2013 में बिजली के भारी भरकम बिल के खिलाफ दरवाजे-दरवाजे गया था. कुछ लोगों का बिजली का बिल 10 हजार रुपये तक आता था.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवासियों को भारी भरकम बिल से छुटकारा दिलाने और मुफ्त बिजली मुहैया कराने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा था. इसके लिए मैंने खुद 15 दिनों तक भूख हड़ताल की थी. हालांकि डॉक्टरों ने मुझे भूख हड़ताल करने से मना किया था.