scorecardresearch
 

बिहार के मरीजों को लेकर केजरीवाल के बयान पर घमासान, विजय गोयल ने किया पलटवार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार से आए मरीजों को लेकर दिए बयान ने दोनों ही पार्टियों के नेताओं को फिर एक बार फिर आमने-सामने ला दिया है. दिल्ली बीजेपी के सीनियर नेता विजय गोयल ने पलटवार किया है.

Advertisement
X
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (ट्विटर फोटो)
बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल (ट्विटर फोटो)

Advertisement

  • गोयल ने एनआरसी पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा
  • बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया घृणा का भाव

एनआरसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच छिड़ी जुबानी जंग जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार से आए मरीजों को लेकर दिए बयान ने दोनों ही पार्टियों के नेताओं को फिर एक बार फिर आमने-सामने ला दिया है. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने पलटवार किया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बिहार का आदमी पांच सौ रुपये का टिकट खरीदकर दिल्ली आता है और पांच लाख का इलाज करवाकर वापस लौटता है. दिल्ली बनाम बाहरी की बहस के बीच अरविंद केजरीवाल ने बिहार से इलाज कराने आने वालों को लेकर टिप्पणी की तो बीजेपी के नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया .

Advertisement

विजय गोयल ने सवालिया अंदाज में कहा कि क्या बांग्लादेशी और रोहिंग्या ही दिल्ली में रह सकते हैं और अपना इलाज करा सकते हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश हो या फिर पूर्वांचली लोग केजरीवालजी के लिए बाहरी हैं?

केजरीवाल खुद गाजियाबाद के

विजय गोयल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद गाजियाबाद से हैं और दिल्ली आए हैं. वह अपना इलाज कराने बेंगलुरु क्यों जाते हैं. विजय गोयल ने कहा कि केजरीवाल को NRC को लेकर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि उनकी नजर में बाहरी कौन है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल के लिए अपने ही लोग बाहरी हैं, जबकि बांग्लादेशी और रोहिंग्या अपने.

मनोज तिवारी ने भी बोला हमला

केजरीवाल के बयान पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि एक बार फिर उन्होंने घृणा का भाव दिखाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसी दूसरे प्रांत के लोगों को इलाज दे रही है तो इनको दुख हो रहा है. वह तो बाहर वालों को दे नहीं रहे. तिवारी ने कहा कि ये हम और हमारी सरकार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement