दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर बड़ा आरोप लगाया है. अंशु प्रकाश का कहना है कि सोमवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों के द्वारा बदसलूकी की गई. जिसके बाद IAS एसोसिएशन ने इस मुद्दे को लेकर आपात बैठक की.
आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया कि कुछ कर्मचारियों ने सचिवालय में आकर उनके साथ मारपीट की है. मंत्री इमरान हुसैन को भी इस दौरान भीड़ ने घेर लिया था. सचिवालय में लगातार 'मारो-मारो' के नारे लगाए जा रहे थे. आशीष खेतान ने इसके बाद दिल्ली पुलिस को मौके पर बुलाया.
.@AamAadmiParty के सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन जब दिल्ली सचिवालय के अंदर जा रहे थे तो दिल्ली सचिवालय के कुछ अधिकारियों ने उनके साथ मार पिटाई और धक्का मुक्की की है @abpnewshindi@milindkhandekar@sangitatewari pic.twitter.com/rLz0i7rlJn
— Ankit Gupta (@ankit_abpnews) February 20, 2018
Police reaches Delhi Secretariat. pic.twitter.com/zYJsCjycav
— ANI (@ANI) February 20, 2018
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने इस मामले की शिकायत उपराज्यपाल अनिल बैजल से की. IAS असोसिएशन ने इस मामले में विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की है. दिल्ली IAS एसोसिएशन ने कहा है कि जब तक विधायक माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे काम नहीं करेंगे.
उनका कहना है कि ये हड़ताल नहीं है, वो इस दौरान दफ्तर जाएंगे लेकिन काम नहीं करेंगे. IAS एसोसिएशन आज शाम गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकता है. ये बैठक अरविंद केजरीवाल के द्वारा विज्ञापन मुद्दे को लेकर बुलाई गई थी.
Delhi: #Visuals from inside Delhi Secretariat. pic.twitter.com/8hyCAp0viM
— ANI (@ANI) February 20, 2018
दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन आईपी एस्टेट थाने में FIR दर्ज कराने जाएंगे, विधायक प्रकाश जारवाल और अजय दत्त भी SC ST कमीशन में शिकायत दर्ज कराने जाएंगे. इसके अलावा इस मामले को लेकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने खारिज किए आरोप
मामले के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री ऑफिस से भी सफाई आई है. दिल्ली सीएम की तरफ से इन सभी आरोपों को झूठा बताया गया है. हालांकि, ये कहा गया है कि अधिकारियों और विधायकों के बीच तीखी बहस हुई थी. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है, चीफ सेकेट्ररी ने आप विधायक प्रकाश जरवाल और अजय दत्त के साथ बदसलूकी की. लेकिन विधायकों की तरफ से कोई बदसलूकी नहीं की गई थी. आप विधायकों ने भी इस मुद्दे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
मनोज तिवारी ने साधा निशाना
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इस मुद्दे को लेकर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवाल और उनके गुंडे विधायकों ने चीफ सेकेट्ररी के साथ बदसलूकी की है. आम आदमी पार्टी के द्वारा एक और शर्मनाक कारनामा किया गया है. दिल्ली सीएम को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.
@ArvindKejriwal and his Goon MLAs misbehaved and threatened the Chief secretary of NCT Delhi Government last night...
another shameful act of @AamAadmiParty Goons ...
an act of Urban Naxalism ...#UrbanNaxaliteKejriwal must Resign
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 20, 2018
अधिकारियों के निकम्मेपन की वजह से जनता परेशान है,जिनके राशन कार्ड नहीं बन रहे,पैंशन नहीं पहुँच पा रही,जनता गुस्से में हैं,जनता तो चाहती है कि एक बार इन अधिकारियों को जनता के सामने ले आओ,जनता खुद इनसे हिसाब बराबर कर लेगी,भाजपाई ओर LG कब तक @ArvindKejriwal को काम करने से रोकेंगें?
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 20, 2018
कांग्रेस नेता अजय माकन ने इस मुद्दे को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि दिल्ली सीएम को इस मुद्दे के लिए माफी मांगनी चाहिए. आप सरकार काम करने में नाकाम है लेकिन सीएम के सामने विधायकों द्वारा अधिकारियों को पीटा जाना कानून को अपने हाथ में लेना जैसा है.
Kejriwal should apologise for this hooliganism which took place before him-
AAP Govt is unable to deliver-Beating of Chief Secretary by MLAs in front of CM is another low & is aimed to divert attention from Govt failures!
AAP does not know Governance and has failed miserably😡
— Ajay Maken (@ajaymaken) February 20, 2018
आपको बता दें कि दिल्ली में अधिकारियों और केजरीवाल सरकार के बीच इस प्रकार का विवाद कोई नया नहीं है. इससे पहले भी केजरीवाल सरकार के इस रुख के कारण कई अधिकारियों ने यहां से तबादले की मांग भी की थी. इससे पूर्व में भी पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विवाद सामने आ चुका है.
केजरीवाल मांगें माफीः कांग्रेस
वहीं, दिल्ली के मुख्य सचिव विवाद को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर करारा हमला बोला है. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ मारपीट की गई. केजरीवाल की कार्यशैली का सबसे निचला स्तर देखने को मिला. आमतौर पर हर अधिकारी दिल्ली में रुकना चाहते हैं. पर दिल्ली में अब ऐसी स्थिति है कि अधिकारी दिल्ली में रुकना नहीं चाहते हैं. कई अधिकारी तो छुट्टी लेकर घर बैठ गए हैं. केजरीवाल सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए ये कर रही है.
उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित के नेतृत्व में 15 साल सरकार रही. उसमें पहले छह वर्ष केंद्र में बीजेपी की सरकार थी, इसके बावजूद बिना बहाने हमने उन्हीं अधिकारियों से काम लेकर दिल्ली का विकास कराया. इनको सरकार चलाना नहीं आता है. केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए. केजरीवाल की शह पर ये हमला किया गया. इसके लिए उनका इशारा रहा होगा.