दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों पर बड़ा आरोप लगाया है. अंशु प्रकाश का कहना है कि सोमवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों के द्वारा उनसे बदसलूकी की गई. वहीं आप विधायकों ने मुख्य सचिव के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहने और गाली देने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत की है.
देवली से आप विधायक प्रकाश जरवाल ने संगम विहार थाने में शिकायत दी है कि दलित परिवार को राशन न मिलने के संबंध में चीफ सेकेट्ररी से सवाल किए तो उन्होंने कहा कि मुझसे सवाल पूछने की तुम्हारी औकात नहीं है. विधायकों ने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव ने उन्हें जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली दी और कहा कि आरक्षण से विधायक बन गए हो तुम्हें जवाब देना उचित नहीं है. सिर्फ राज्यपाल को जवाब दूंगा और उन्हें रिपोर्टिंग करूंगा. आप विधायकों ने मुख्य सचिव पर गाली देने का आरोप भी लगाया.
उधर दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का कहना है कि सोमवार शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों के द्वारा उनसे बदसलूकी की गई. जिसके बाद IAS एसोसिएशन ने इस मुद्दे को लेकर आपात बैठक बुलाई. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मामले की शिकायत करने उपराज्यपाल के दफ्तर भी पहुंचे. IAS एसोसिएशन ने इस मामले में विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की है.
एसोसिएशन ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, और कार्रवाई ना होने तक काम ना करने की धमकी भी दी है. आम आदमी पार्टी की ओर से सफाई दी गई है कि चीफ सेक्रेटरी ने आप विधायक प्रकाश जरवाल और अजय दत्त के साथ बदसलूकी की. लेकिन विधायकों की तरफ से कोई बदसलूकी नहीं की गई थी.