scorecardresearch
 

राशन पर केजरीवाल के घर थी मीटिंग, क्यों मौजूद नहीं थे खाद्य मंत्री?

इमरान हुसैन दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री हैं और वो बल्लीमारान से विधायक हैं. लेकिन सोमवार रात हुई बैठक में वो मौजूद नहीं थे.

Advertisement
X
दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन
दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन

Advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी विधायक और मुख्य सचिव के बीच टकराव नया रूप लेता जा रहा है. एक तरफ जहां मुख्य सचिव ने विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. दूसरी तरफ मंगलवार दोपहर सचिवालय में पिटाई का आरोप लगाते हुए मंत्री इमरान हुसैन ने भी थाने में शिकायत दी है. इस बीच सोमवार रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बुलाई गई बैठक से जुड़ी हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है.

दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री कार्यालय का दावा है कि सोमवार देर रात 11 बजे बैठक बुलाई गई थी. बैठक में राशन के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई, जहां चीफ सेक्रेटरी को बुलाया गया था. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस बैठक में दिल्ली सरकार के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ही मौजूद नहीं थे.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की तरफ से लगातार यही सफाई दी जा रही है कि जनता को घर-घर राशन पहुंचाने के संबंध में मुख्यमंत्री आवास पर बैठक बुलाई गई थी. जबकि मुख्य सचिव का आरोप है कि मीटिंग में विधायकों ने टीवी विज्ञापनों को लेकर चर्चा की और मारपीट की.

इस मीटिंग में मौजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा 10 विधायक मौजूद थे. इनमें प्रकाश जरवाल, अजय दत्त, अमानतुल्लाह खान, नितिन त्यागी, संजीव झा, मदनलाल, प्रवीण कुमार, राजेश गुप्ता, ऋतुराज झा और राजेश ऋषि शामिल थे. दिलचस्प बात ये है कि इमरान हुसैन इस बैठक में नहीं थे, जबकि वो खाद्य मंत्री हैं.

इमरान हुसैन ने दी शिकायत

मंगलवार को सचिवालय परिसर में मारपीट का आरोप लगाते हुए मंत्री इमरान हुसैन ने पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने इंद्रप्रस्थ एस्टेट थाने में इस संबंध में शिकायत दी है और कर्मचारियों पर धक्कामुक्की, मारपीट और गाली गलोच करने का आरोप लगाया है. इमरान हुसैन ने अपनी शिकायत में लिखा है कि मारपीट करने वाले कह रहे थे कि उन्हें मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आप विधायकों और मंत्रियों को सबक सिखाने की बात कही है.

इमरान हुसैन ने शिकायत में लिखा कि उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया, बंदी बनाया गया, अपशब्द कहे गए और मारपीट की गई.

Advertisement
Advertisement