दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी केके शर्मा छुट्टी से लौट आए हैं. 10 दिनों की छुट्टी के बाद उन्होंने सोमवार को दोबारा काम-काज संभाल लिया. उनकी वापसी से दिल्ली में जारी केजरीवाल बनाम नजीब जंग विवाद में नया मोड़ आने के कयास भी लगाए जा रहे हैं.
छुट्टी से लौटते ही वह राजनिवास पर उपराज्यपाल नजीब जंग की बुलाई एक बैठक में शामिल होने पहुंच गए. गौरतलब है कि केके शर्मा के छुट्टी पर जाने के बाद ही उपराज्यपाल ने उनकी जगह शकुंतला गैमलिन को कार्यकारी सचिव नियुक्त कर दिया था.
केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार इससे खफा हो गई थी. उसने इस नियुक्ति को असंवैधानिक बताया था और एलजी के आदेश पर गैमलिन की नियुक्ति का आदेश पास करने वाले प्रिंसिपल सेक्रेटरी अनिंदो मजूमदार की भी छुट्टी कर दी थी.
एलजी ने इस विवाद में घी डालते हुए अनिंदो का सस्पेंशन रद्द कर दिया था. इसके बाद भी AAP सरकार नहीं झुकी और उसने मजूमदार के दफ्तर पर ताला जड़वा दिया. तब से लेकर एलजी और AAP सरकार के बीच तबादले और नियुक्ति पर अधिकार को लेकर जंग जारी है. मामले में केंद्र सरकार एलजी के पक्ष में उतर आई है. गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है दिल्ली में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार एलजी के पास सुरक्षित है और वह 'चाहें तो' मुख्यमंत्री से सलाह ले सकते हैं.
यह विवाद अब यहां तक बढ़ गया है कि दिल्ली सरकार ने विधानसभा का आपात सत्र तक बुला लिया है. माना जा रहा है कि इस सत्र में AAP सरकार गृह मंत्रालय की नोटिफिकेशन को मानने या न मानने पर फैसला ले सकती है. साथ ही अपनी पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को नए सिरे से सामने रख सकती है.