scorecardresearch
 

दिल्ली के मुख्य सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, नरेश कुमार ने विजिलेंस मंत्री आतिशी की रिपोर्ट पर दिया ये जवाब

नरेश कुमार ने कहा कि क्या किसी ने मंत्री की 650 पन्नों की रिपोर्ट पढ़ी है? खासतौर पर जब मुख्य सचिव ने पिछले साल यानी 2022 में ही ज्वाइन किया है तो ऐसे आरोप किस आधार पर लगाए गए हैं? रिपोर्ट की प्रति साझा नहीं की गई है. तो कोई किस आधार पर प्रतिक्रिया दे सकता है या रिपोर्ट कर सकता है.

Advertisement
X
आतिशी मार्लेना-फाइल फोटो
आतिशी मार्लेना-फाइल फोटो

दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार से जुड़े कथित भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार में विजिलेंस मंत्री आतिशी मार्लेना ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कथित भ्रष्टाचार के आरोप की जांच शुरू कर दी है. आतिशी के 650 पेज की रिपोर्ट पर दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

नरेश कुमार ने कहा कि क्या किसी ने मंत्री की 650 पन्नों की रिपोर्ट पढ़ी है? खासतौर पर जब मुख्य सचिव ने पिछले साल यानी 2022 में ही ज्वाइन किया है तो ऐसे आरोप किस आधार पर लगाए गए हैं? रिपोर्ट की प्रति साझा नहीं की गई है. तो कोई किस आधार पर प्रतिक्रिया दे सकता है या रिपोर्ट कर सकता है. इस प्रकार के अपुष्ट तथ्यों को प्रकाशित करना अनुचित एवं सच्ची भावना से परे है.

उन्होंने कहा कि यदि भूमि मालिकों ने 2015 में बाजार दर के मात्र 7% पर जमीन खरीदी थी, तो 2015 से माननीय मुख्यमंत्री, माननीय मंत्री (राजस्व), माननीय मंत्री (सतर्कता) और संबंधित अधिकारियों द्वारा क्या किया गया? आज तक? क्या ऐसी कथित कम मूल्य वाली बिक्री/खरीद में इन व्यक्तियों के कोई हित थे?

उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने के लिए सार्वजनिक प्राधिकारियों सहित निहित स्वार्थों द्वारा की जा रही ऐसी साजिश की जांच भी सीबीआई/ईडी को करने दीजिए, जिनके खिलाफ मेरे द्वारा कार्रवाई की गई है, जिसमें सेवाओं/पदों से हटाना, निलंबन करना, मामलों को ईडी, सीबीआई और दिल्ली पुलिस को भेजना शामिल है. 

Advertisement

उधर, चीफ सेक्रेटरी की बचाव में सीनियर आईएएस ऑफिसर अश्विनी कुमार सामने आए हैं. आरोपों से घिरे सचिव नरेश कुमार को एडिशनल सचिव अश्वनी कुमार का साथ मिला है. उन्होंने ऐसे आरोप को बेबुनियाद और झूठा बताया है. और कहा है कि मुख्य सचिव का चरित्र हनन किया जा रहा है. जो कि राजनीति से प्रेरित है. अश्विनी कुमार ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि नरेश कुमार के ऊपर लगाए गए सारे आप गलत हैं, उनके साथ डर्टी पॉलिटिक्स की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement