scorecardresearch
 

दिल्ली: पानी भरने से तालाब बना पार्क, अंदर खेल रहे 7 साल के बच्चे की डूबने से मौत

दिल्ली के रोहिणी में एक पार्क में पानी भर जाने के कारण उसमें डूबने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई. यह घटना सेक्टर 20 के एक पार्क की है. शनिवार की शाम अमन विहार पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि पार्क में एक बच्चा डूब गया है.

Advertisement
X
पार्क में जमा पानी में डूबने से बच्चे की मौत
पार्क में जमा पानी में डूबने से बच्चे की मौत

दिल्ली में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. इस कारण जगह-जगह जलजमाव हो गया है. कई मुहल्ले, गलियां और पार्क में पानी भर गया है. ऐसी ही स्थिति रोहिणी के सेक्टर 20 स्थित एक पार्क की हो गई है. वहां बारिश का पानी जमा हो जाने के कारण पार्क तालाब जैसा बना गया है. ऐसे में शनिवार की शाम एक बच्चे की खेलने के दौरान डूबकर मौत हो गई.
 
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की पहचान अमन विहार के रहने वाले 7 वर्षीय बच्चे तरुण के रूप में की गई. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

बताया जाता है कि रोहिणी सेक्टर 20 स्थित एक पार्क में सात साल का तरुण खेल रहा था. इन दिनों हो रही भारी बारिश के कारण चारो तरफ से बंद उस पार्क में पानी जमा हो गया है. पार्क के अंदर जलजमाव का आलम ऐसा है कि वह किसी झील या तालाब की तरह दिखाई देता है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: बारिश की पानी से भरे प्लॉट में डूबने से दो लड़कों की मौत, अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

बच्चे के मौत के बारे में जो सूचना मिली, उसके अनुसार बारिश के कारण पार्क के अंदर एक जगह काफी जल जमाव हो गया था. वहां पानी ज्यादा था.  खेलते-खेलते बच्चा उसी में चला गया. वहां ज्यादा पानी जमा होने के कारण मासूम उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement