धरना देने के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और राखी बिड़लान की शुक्रवार
को पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी हुई. तीनों नेताओं पर दिल्ली के रेलभवन के बाहर जनवरी 2014 में
धारा 144 का उल्लंघन करने का आरोप है. केजरीवाल के वकीलों ने कोर्ट में डॉक्यूमेंट जमा करने के लिए वक्त मांगा है. केस की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी.
कोर्ट ने तीनों को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले 11 मई को केजरीवाल कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. बचाव पक्ष के वकीलों ने तब शपथपत्र देकर ये वादा किया था कि अगली तारीख में सभी आरोपी कोर्ट की में पेश होंगे.
याद रहे कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत बड़ी तादात में समर्थकों ने रेल भवन के बाहर धरना दिया था. पार्टी ने धारा 144 का उल्लघंन करते हुए रेलभवन के बाहर धरना दिया था.