scorecardresearch
 

दिल्ली में पानी के बिल पर सीएम केजरीवाल ने जनता को दी ये बड़ी राहत

मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि डीजेबी (Delhi Jal Board) ने बिलिंग प्रणाली में संशोधित करते हुए कहा कि अब आपका बिल पिछले महीने के बिल से डेढ़ गुना से अधिक नहीं हो सकता है. यदि यह इसे पार करता है, तो ग्राहक को स्पष्टीकरण प्रदान किया जाएगा और वह इसके लिए शिकायत कर सकता है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल. -फाइल फोटो
अरविंद केजरीवाल. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले महीने के बिल से डेढ़ गुना से अधिक बिल नहीं होगा
  • बिल डेढ़ गुना से ज्यादा होगा तो ग्राहक शिकायत कर सकता है

दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चत करने का निर्णय लिया है कि शहरी लोगों को जारी पानी का बिल, पिछले महीने के बिल की राशि के डेढ़ गुना से अधिक नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि जल मंत्री और दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बोर्ड की राजस्व प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करने के लिए डीजेबी के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement

मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि डीजेबी ने बिलिंग प्रणाली में संशोधित करते हुए कहा कि अब आपका बिल पिछले महीने के बिल से डेढ़ गुना से अधिक नहीं हो सकता है. यदि यह इसे पार करता है, तो ग्राहक को स्पष्टीकरण प्रदान किया जाएगा और वह इसके लिए शिकायत कर सकता है. 

बाद में डीजेबी ने एक बयान जारी किया. बयान में सत्येंद्र जैन के हवाले से कहा गया कि हम बिलिंग सिस्टम में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे. जिसके लिए हर बिलिंग साइकिल के बाद मीटर रीडर्स बदला जाएग. यानी जो मीटर रीडर इस बार आपके घर मीटर रीडिंग करने के लिए आएगा, अगले महीने उसके जगह किसी और को भेजा जाएगा.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली जल बोर्ड को किसी भी गलती के लिए जवाबदेह और जिम्मेदार ठहराया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कुछ शिकायतें भी मिली हैं जिसमें मीटर रीडर या तो वर्तमान मीटर रीडिंग की तस्वीर अपलोड नहीं करते हैं या एक अस्पष्ट तस्वीर अपलोड करते हैं. जब तक कोई उपभोक्ता इसके बारे में शिकायत दर्ज नहीं करता तब तक इस प्रक्रिया की कोई जांच नहीं होती है. अधिकांश उपभोक्ता अपने बिलों को सही मानते हुए भुगतान करते हैं और दो महीने के बिलिंग पैटर्न में बदलाव को महसूस नहीं करते हैं.

Advertisement

पारदर्शिता बढ़ाने और बिलिंग प्रणाली में विसंगितियों पर नजर रखने पर जोर

सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि अधिकारियों के साथ डीजेबी अध्यक्ष की महत्वपूर्ण बैठक में इस तरह के मुद्दे सामने आए और गलत बिल निर्माण की इस प्रक्रिया को रोकने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए. अगर खपत का अंतर पिछले बिल की तुलना में 50 फीसदी से अधिक या कम है तो एक मीटर रीडर टैबलेट से बिलिंग रोकने के लिए स्वचालित सिस्टम जांच की जाएगी. ऐसे मामले में बिल केवल जोनल राजस्व कार्यालय देगा. यह कदम रीडिंग बिलों पर रोक लगाएगा. 

राजस्व अधिकारियों के दैनिक रैंडम मीटर रीडिंग इमेज ऑडिट डीजेबी अध्यक्ष के लिए गए ऐतिहासिक निर्णय की मुख्य विशेषताओं में से एक है. इस कदम से पारदर्शिता बढ़ेगी और बिलिंग प्रणाली में किसी भी तरह की विसंगतियों पर नजर रखी जा सकेगी. इससे मौजूदा बिलिंग प्रणाली से संबंधित सभी खामियों को भी दूर किया जा सकेगा. विभाग अपने विजिलेंस सिस्टम को मजबूत करेगा. अधिकारियों ने कहा कि मीटर रीडिंग की गलत तस्वीरों के मामले में मीटर निरीक्षक साइट का दौरा करेंगे और तस्वीरों की दोबारा जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि मीटर रीडर द्वारा तस्वीरों को ठीक से लिया गया है.

साथ ही यह कहा गया है कि गलत इमेज फीडिंग संबंधित मीटर रीडर्स के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग करेगी. इस बिलिंग में 100 फीसदी सटीकता सुनिश्चित करने वाली एक मजबूत प्रणाली लाएगा. बयान में यह कहा गया है कि वर्तमान में डीजेबी के 41 क्षेत्रों में लगभग 26.50 लाख उपभोक्ताओं की रीडिंग लेने वाले लगभग 900 मीटर रीडर हैं. इनमें से लगभग 18 लाख उपभोक्ता मुफ्त पानी योजना के तहत शून्य बिल का लाभ उठाते हैं. 

Advertisement

आगे कहा गया कि मीटर रीडर के लिए रोटेशन सिस्टम बिलिंग सिस्टम को मजबूत और पारदर्शी बनाने में भी मदद करेगा. इसे सिस्टम में किसी भी तरह की खामियों से बचने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जाएगा. इस सिस्टम में हर बिलिंग साइकल में मीटर रीडर्स बदले जाएंगे. यह प्रणाली के सुचारू कामकाज को बढ़ावा देगा और इसमें शामिल किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को समाप्त करेगा. कहा गया कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने और मौजूदा व्यवस्था में मौजूद खामियों को हल करने के लिए उठाया गया एक बहुत बड़ा और क्रांतिकारी कदम है. यह दिल्ली के लोगों के लिए एक सुगम और पारदर्शी बिलिंग प्रणाली प्रदान करने में भी मदद करेगा.

 

Advertisement
Advertisement