प्रदूषण के बाद अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) केजरीवाल सरकार को पानी पर घेरने में जुट गई है. दिल्ली बीजेपी आज यानी सोमवार से राजधानी में खराब पानी की सप्लाई के खिलाफ जल सत्याग्रह करने जा रही है. इसके तहत पार्टी नेता 400 जगह पर जाकर पानी के सैंपल की जांच करेंगे.
बीजेपी ने दिल्ली की जनता से पानी के सैंपल की तस्वीर भेजने की भी अपील की है. दिल्ली का पानी नाम से हैशटैग भी शुरू किया गया है. दिल्ली भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ऐलान किया कि सोमवार को दिल्ली में बीजेपी 400 जगहों पर पानी की खराब क्वालिटी को लेकर जोरदार प्रदर्शन करेगी. साथ ही सभी जगह के पानी का सैंपल लेगी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास भेजेगी.
दिल्ली भाजपा ने पानी के सेम्पल लेने के लिए #DilliKaPaaniZehrila हैश टैग लांच किया।
केजरीवाल पानी को लेकर राजनीति न करें क्योंकि यह लोगों के जीवन से जुड़ा है-श्री @ManojTiwariMP pic.twitter.com/67XZMst1Og
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 17, 2019
भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि हमारी सरकार आने पर तीन साल में दिल्ली में नल से सीधे पीने का पानी पहुंचाया जाएगा. बीजेपी का कहना है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा वाटर प्यूरिफायर खरीदा जा रहा है. बीआईएस की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 20 राज्यों में सबसे ज्यादा ज़हरीला पानी दिल्ली का है.
दिल्ली की हवा ही नहीं बल्कि पानी भी सबसे ज्यादा प्रदूषित है. भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने दिल्ली के साथ ही 20 राज्यों की राजधानियों के पेयजल के नमूनों की जांच कराई. इसमें दिल्ली में 11 जगहों से पाइप से आने वाले पानी के नमूने लिए गए थे जिनमें से ज्यादातर नमूने मानकों को पूरा करने में विफल रहे.