scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले- PM साबित करें नोटबंदी से होगा फायदा, तो मैं मोदी के नारे लगाने को तैयार

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लानत है ऐसे बेटे पर जो 4 हजार रुपये के लिए मां को बैंक के बाहर लाइन में लगवा दे. बता दें कि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की 90 साल की मां 4 हजार रुपये के पुराने नोट बैंक में बदलवाने गई थीं.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

Advertisement

रविवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो भी 'मोदी मोदी' के नारे लगाने को तैयार हैं, बशर्ते पहले मोदी ये साबित करें कि नोटबंदी से सही में देश को फायदा होगा. केजरीवाल रविवार को बवाना में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान उन्होंने ये बात कही. केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के कारण देश में लॉ एंड ऑर्डर की समस्या खड़ी हो जाएगी.

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने विजय माल्या को विदेश भगाने में मदद की. इस दौरान केजरीवाल ने पद की मर्यादा का ध्यान ना रखते हुए माल्या के खिलाफ आपत्तिजनक कमेंट भी किए.

मां के बैंक जाने पर भी किया कमेंट
केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि लानत है ऐसे बेटे पर जो 4 हजार रुपये के लिए मां को बैंक के बाहर लाइन में लगवा दे. बता दें कि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी की 90 साल की मां 4 हजार रुपये के पुराने नोट बैंक में बदलवाने गई थीं.

Advertisement

पीएम पर लगाई आरोपों की बौछार
केजरीवाल ने इसके अलावा भी पीएम मोदी पर आरोपों की बौछार लगा दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नोटबंदी पर देश के लोगों से त्याग करने को बोलते हैं, लेकिन खुद दिन में कई बार कपड़े बदलते हैं.

सतेंद्र जैन ने जेटली पर दिया आपत्तिजनक बयान
व्यापारियों को संबोधित करते हुए सिर्फ केजरीवाल ही नहीं उनके मंत्री सतेंद्र जैन भी राजनीतिक मर्यादाओं को ताक पर रखते दिखे. अरुण जेटली पर कटाक्ष करते हुए दिल्ली सरकार में मंत्री सतेंद्र जैन ने जेटली के एक बयान पर कहा, 'जेटली जी बोल रहे हैं कि नोटबंदी का असर एक-दो क्वार्टर तक रहेगा, तो फिर इतनी पीते क्यों हो जो पचे नहीं.'

Advertisement
Advertisement