दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा बीते कई दिनों से व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों नेताओं को मंगलवार दोपहर 12:00 बजे अपने निवास स्थान पर सीलिंग के समाधान मुद्दे पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ने सीलिंग के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई!
बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष @ManojTiwariMP को चिट्ठी लिखकर मीटिंग में आने का निमंत्रण भेजा! pic.twitter.com/9rn2VwlOja
— AAP (@AamAadmiParty) March 11, 2018
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर मिलने का समय मांगा था और उसके ठीक बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने भी अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए समय मांगा था. उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अजय माकन और मनोज तिवारी को अपने घर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि सीलिंग के चलते दिल्ली में भयावह स्थिति बनी हुई है. ऐसे में इस मुद्दे का सार्थक समाधान निकालने के लिए चर्चा की जरूरत है, साथ ही अरविंद केजरीवाल ने दोनों नेताओं से अपील की है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों के प्रतिनिधिमंडल में 3 से ज्यादा लोग नहीं हों, ताकि मुद्दे पर सार्थक चर्चा की जा सके.