scorecardresearch
 

केजरीवाल बोले- हार्दिक पटेल नहीं, एकनाथ खडसे हैं देशद्रोही, जारी‍ किया वीडियो

केजरीवाल ने कहा, 'हार्दिक पटेल पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है जबकि उन्होंने देश के ख‍िलाफ कुछ भी नहीं किया है.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे को दाउद इब्राहिम के साथ उनकी कथित बातचीत के लिए ‘देशद्रोही’ करार दिया, लेकिन पाटीदार नेता हार्दिक पटेल का समर्थन किया जो राजद्रोह के आरोप में जेल में बंद है.

आम आदमी पार्टी बीजेपी शासित गुजरात में पैर जमाने का प्रयास कर रही है. केजरीवाल ने कहा, 'हार्दिक पटेल पर राजद्रोह का आरोप लगाया गया है जबकि उन्होंने देश के ख‍िलाफ कुछ भी नहीं किया है. जबकि दूसरी ओर कथित काल रिकॉर्ड से पता चलता है कि भारत के सबसे वांछित अपराधियों में से एक दाउद इब्राहिम ने खडसे को कॉल किए.' खडसे जमीन सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर निशाने पर थे और उन्होंने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Advertisement

खडसे को दाऊद के कॉल्स के लिए मिल चुकी है क्लीन चिट
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि खडसे को दाउद ने फोन किए थे. इस आरोप का खडसे ने ही नहीं, मुंबई पुलिस ने भी पूरी तरह से खंडन किया है. मुंबई पुलिस खडसे को क्लीन चिट दे चुकी है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लिए असली परीक्षा तब होगी जब मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे भी इस्तीफा दे दें.

AAP ने जारी किया केजरीवाल का वीडियो
केजरीवाल ने आप के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘अब महाराष्ट्र के एक मंत्री हैं (एकनाथ) खडसे साहब. उनकी दाउद इब्राहिम के साथ बातचीत के (कॉल) रिकॉर्ड सामने आए हैं. तब खडसे देशद्रोही हैं, हार्दिक पटेल नहीं.’ उन्होंने कहा, ‘सरकार खडसे साहब के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती. वह हार्दिक पटेल के खिलाफ कार्रवाई करती है. हार्दिक पटेल देशद्रोही कैसे हैं? देशद्रोही तो खडसे जैसे नेता हैं.’

Advertisement
Advertisement