scorecardresearch
 

आज होगी पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल की मुलाकात

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में वह केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में वह केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच रिश्तों के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.

Advertisement

पीएम से कई मुद्दों पर चर्चा
सरकार के सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ विवाद, विकास परियोजनाओं के लिए भूमि की कमी और नौकरशाहों के तबादले और पद स्थापना के मुद्दे पर प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते हैं.

दोपहर 12:30 बजे होगी मुलाकात
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के लिए समय मांगा था और 25 अगस्त को वह दोपहर 12:30 बजे  प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. मुलाकात में एलजी के साथ खींचतान, बस डिपो, स्कूलों के लिए रियायती दर पर जमीन की खरीद और दिल्ली के हालात पर चर्चा हो सकती है.

इससे पहले नहीं हो सकी थी मुलाकात
दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी केजरीवाल ने कहा था कि उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उस समय उन्हें पीएम से मिलने का मौका नहीं मिल पाया था.

Advertisement

खुले पत्र में मोदी से अपील
केजरीवाल ने मोदी से जून में एक खुले पत्र के माध्यम से दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने या पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले करने की अपील भी की थी.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement