दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनके निजि सचिव के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है. बकौल मुख्यमंत्री ईडी ने गहन छानबीन की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला. सीएम ने बताया कि निजि सचिव के घर से ईडी को एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी, संपत्ति या कोई दस्तावेज ही ईडी को मिला है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "मेरे PA के घर आज 16 घंटे ED के 23 अफ़सरों ने रेड की. गहन छानबीन के बाद उन्हें कुछ नहीं मिला. एक पैसा नहीं मिला, कोई ज्वैलरी नहीं या किसी प्रकार की कोई संपत्ति नहीं, कोई काग़ज़ नहीं." सीएम केजरीवाल ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि पार्टी के ट्रीजर एनडी गुप्ता के घर से भी ईडी की टीम चली गई है और वहां भी एजेंसी को कुछ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: बीजेपी पार्षदो ने बजट संसोधन की प्रतियां फाड़ी, दिल्ली MCD में जोरदार हंगामा
'क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है?'
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर इन्हें कुछ नहीं मिला, सत्येन्द्र जैन के घर कुछ नहीं मिला और संजय सिंह के घर भी इन्होंने रेड की लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला. मुख्यमंत्री ने साथ ही सवाल पूछा, "क्या ED किसी के भी घर में ऐसे ही बिना किसी कारण घुस सकती है? क्या ये सरासर गुंडागर्दी नहीं है?"
ये भी पढ़ें: AAP नेता संजय सिंह को शपथ लेने के लिए कोर्ट से फिर मिली अनुमति, पुलिस लेकर जाएगी राज्यसभा
10 लोकेशंस पर ईडी की टीम ने किया रेड
केंद्रीय एजेंसी ईडी दिल्ली जल बोर्ड से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. आज मंगलवार को एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव, राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के कुछ नेताओं के घर पर रेड की थी. बताया जा रहा है कि दिल्ली, चंडीगढ़ और वाराणसी में 10 से ज्यादा लोकेशंस पर एजेंसी ने छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि यह रेड आम आदमी पार्टी के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले की गई जिसमें पार्टी ने कोई बड़े खुलासे करने की बात कही थी.