राजधानी दिल्ली में प्रदूषण काबू में रखने के लिए 4 नवंबर से ऑड-ईवन लागू हो जाएगा. दिल्ली सरकार के इस नियम से महिलाओं के साथ-साथ दिव्यांगों को भी छूट मिलेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर खुद इसका ऐलान किया.
दरअसल, करगिल युद्ध में लड़े मेजर डीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा था कि क्या ऑड-ईवन से महिलाओं के साथ-साथ शारीरिक रूप से असमर्थ लोगों को भी छूट दी जा सकती है? मेजर डीपी सिंह ने देश की सेवा करते हुए गोली खाई थी और पैरों में आज भी जख्म हैं.
मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर ऐड करते हुए मेजर डीपी सिंह ने कहा था कि ऐसी स्थिति में वह बस में यात्रा नहीं कर सकते और आने जाने के लिए उनके पास एकमात्र जरिया उनकी अपनी निजी कार है. मेजर डीपी सिंह के सवाल पर तुरंत ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा, "हां शारीरिक रूप से कमजोर या अस्वस्थ लोगों को ऑड ईवन से छूट दी जाएगी."
बता दें इस साल शुरू होने वाले ऑड-ईवन में दिल्ली सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं. पिछली दो बार निजी सीएनजी वाहनों को इससे छूट दी गई थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. हालांकि टू-व्हीलर्स को इस बार भी छूट मिलेगी. वहीं महिलाओं को इससे छूट दी गई है.
दिल्ली में हवा की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और पड़ोसी राज्यों (उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब) में पराली जलने की घटनाएं राजधानी समेत पूरे एनसीआर की हवा में जहर घोल रही हैं. एनजीटी भी पराली जलने की घटनाओं पर चिंता जता चुका है तो वहीं नासा द्वारा जारी की गई तस्वीरें भयावह स्थिति की ओर इशारा कर रही हैं.