दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुंह से पीएम के लिए बधाई के बोल निकले, तो हैरानी तो होगी ही. लेकिन दिल्ली विधानसभा में ये कमाल भी हो ही गया. सर्जिकल स्ट्राइक के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दे ही दी और कहा कि राजनीतिक तौर पर उन्होंने जो फैसला किया, उसके लिए पीएम को बधाई मिलनी चाहिए. लेकिन इस कमाल के पीछे की कहानी भी दिलचस्प है.
दरअसल दिल्ली विधानसभा का स्पेशल सेशन शुरु हुआ, तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीओके में सर्जिकल ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना को बधाई देने का प्रस्ताव सदन में रखा. इस प्रस्ताव में अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना की तारीफ की और कहा कि बहुत बहादुरी, होशियारी और कामयाबी के साथ भारतीय सेना के जांबाजों ने इस पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिया. इसके लिए आर्मी बधाई की हकदार है.
इस प्रस्ताव पर चर्चा शुरु हुई तो मनीष सिसोदिया ने भी भारतीय सेना की जमकर तारीफ की और सफल सर्जिकल ऑपरेशन के लिए सेना को बधाई भी दी. बारी विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता की आई, तो उन्होंने भी भारतीय सेना और जवानों को बधाई दी और कहा कि भारतीय सेना ने बहादुरी के साथ एक कामयाब ऑपरेशन को अंजाम दिया. लेकिन इसके साथ ही विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल के प्रस्ताव में संशोधन का प्रस्ताव रखा और कहा कि इस प्रस्ताव में पीएम को भी बधाई दी जानी चाहिए, क्योंकि उन्होंने एक कड़ा फैसला लिया है.
मंत्री कपिल मिश्रा ने चुटकी लेने में देर नहीं की और कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम कहीं जीतती है, तो बधाई बीसीसीआई के अध्यक्ष को भी मिलनी ही चाहिए. इसलिए पीएम को भी बधाई. लेकिन जब बधाई प्रस्ताव पास करने की बारी आयी और स्पीकर ने प्रस्ताव में बिना संशोधन को जोड़े ही पास कराने के लिए समर्थन करने वाले सदस्यों की सहमति मांगी. विजेंद्र गुप्ता ने पीएम को बधाई देने वाले संशोधन को जोड़ने की मांग दोहराई. इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खड़े हुए और कहा कि इस ऑपरेशन के लिए न सिर्फ पीएम बल्कि रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, सेना प्रमुख सभी को बधाई देने वाली लाइन जोड़ दी जाए. बाद में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम ने राजनीतिक तौर पर सर्जिकल स्ट्राइक का फैसला किया उसके लिए उन्हे मैं बधाई देता हूं.