scorecardresearch
 

विवादों के बीच वेटिकन सिटी रवाना हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के साथ यूरोप में कुमार विश्वास, विधायक जरनैल सिंह, और मुंबई से नेता प्रीति शर्मा मेनन भी मौजूद रहेंगी.

Advertisement
X
कुमार विश्वास के साथ अरविंद केजरीवाल
कुमार विश्वास के साथ अरविंद केजरीवाल

Advertisement

एक तरफ दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल का झगड़ा. दूसरी ओर, संदीप कुमार का सीडी विवाद. दिल्ली में राजनीति और सियासी घमासान एक बार फिर चरम पर है. लेकिन इन सब के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को वेटिकन सिटी के लिए रवाना हो गए हैं. केजरीवाल वहां 4 सितंबर को मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने वाले कार्यक्रम में शामिल होने गए हैं.

अरविंद केजरीवाल के साथ यूरोप में कुमार विश्वास, विधायक जरनैल सिंह, और मुंबई से नेता प्रीति शर्मा मेनन भी मौजूद रहेंगी. टीम केजरीवाल 5 सितंबर को वेटिकन सिटी से दिल्ली वापसी के लिए उड़ान भरेगी. केजरीवाल के लौटते ही इस बात को लेकर फैसला होगा कि दिल्ली में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी?

दिल्ली से केजरीवाल की दूरी
विवाद कई हैं और ऐसे में अरविंद केजरीवाल का दिल्ली से दूरी बनाना भी दिलचस्प है. संदीप कुमार की आपत्तिजनक CD सामने आने के बाद दिल्ली में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. विरोधी दल आम आदमी पार्टी को घेरने में जुटे हुए हैं. इससे पहले जैन मुनि पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी मुसीबत में फंस चुकी है, जबकि दिल्ली सरकार का उपराज्यपाल के साथ तनाव बरकरार है.

Advertisement

पिछले महीने यानी अगस्त में विपश्यना से लेकर, गोवा प्रचार तक केजरीवाल अधि‍कतर समय तक दिल्ली से बाहर रहे थे. अब सवाल ये है कि क्या सितंबर में भी, आम आदमी पार्टी के मुखिया दिल्ली से दूरी बनाकर रखने वाले हैं?

Advertisement
Advertisement