दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी पुलिस को और लोगों की तलाश है. दिल्ली पुलिस की 6 टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं. उधर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के आवास पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
दरअसल, केजरीवाल के घर पर बुधवार को हमला हुआ था. इस दौरान आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेड को तोड़ दिया गया था. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केजरीवाल के खिलाफ उनके आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल के विधानसभा में दिए बयान का विरोध कर रहे थे.
केजरीवाल को जान से मारने की कोशिश कर रही बीजेपी- सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के आवास पर हमले के बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था. सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि ये हमला बीजेपी के गुंडों ने किया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई.
सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है. सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है और वह चुनाव में नहीं हरा पा रहे हैं तो अब वह ऐसे खत्म करना चाहते हैं.