scorecardresearch
 

केजरीवाल के आवास पर तोड़फोड़ के मामले में 8 गिरफ्तार, आज पूरे यूपी में प्रदर्शन करेगी AAP

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर बुधवार को हमला हुआ था. आरोप है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल के विधानसभा में दिए बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये हमला किया. पुलिस ने इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर बुधवार को हमला हुआ था.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल के आवास पर बुधवार को हमला हुआ था.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केजरीवाल के आवास पर बुधवार को हुआ हमला
  • आप का आरोप- बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हमला

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी पुलिस को और लोगों की तलाश है. दिल्ली पुलिस की 6 टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं. उधर, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल के आवास पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. 

Advertisement

दरअसल, केजरीवाल के घर पर बुधवार को हमला हुआ था. इस दौरान आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेड को तोड़ दिया गया था. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केजरीवाल के खिलाफ उनके आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल के विधानसभा में दिए बयान का विरोध कर रहे थे.

केजरीवाल को जान से मारने की कोशिश कर रही बीजेपी- सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल के आवास पर हमले के बीजेपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था. सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि ये हमला बीजेपी के गुंडों ने किया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई. 

सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा था कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को मारना चाहती है. सोची समझी साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है और वह चुनाव में नहीं हरा पा रहे हैं तो अब वह ऐसे खत्म करना चाहते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement