मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में दिख रही है. पुलिस की तरफ से BJP सांसद तेजस्वी सूर्या को नोटिस भेजा गया है. तेजस्वी सूर्या को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, तेजस्वी सूर्या जांच में सहयोग कर रहे हैं और जल्द जांच में शामिल होंगे.
CM केजरीवाल के घर पर हमले के मामले में HC नाराज, कहा- ये परेशान करने वाले हालात
सुरक्षा में लापरवाही की तय करें जिम्मेदारी: HC
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले के मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताई है. कोर्ट ने कहा कि सीएम के आवास की सुरक्षा को फेल करते हुए तोड़फोड़ करना परेशान करने वाली स्थिति है. दिल्ली पुलिस आयुक्त गंभीर चूक के लिए जिम्मेदारी तय करें. कोर्ट ने कहा, 'किसी भी संवैधानिक पदाधिकारी के आवास पर ऐसी घटना हो रही है फिर चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यों न हो, वह हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का जज और कोई केंद्रीय मंत्री भी हो सकता है. यह बहुत ही चिंताजनक स्थिति है कि इस तरह की घटना हो जाती है या ऐसे बदमाश अपने इरादों में सफल हो जाते हैं.
कश्मीर फाइल्स के बयान हुआ था बवाल
अरविंद केजरीवाल के घर पर पिछले महीने हमला हो गया था. इस दौरान आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों और बैरिकेड को तोड़ दिया गया था. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केजरीवाल के खिलाफ उनके आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ये तोड़फोड़ की. युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर केजरीवाल के विधानसभा में दिए बयान का विरोध कर रहे थे.