scorecardresearch
 

8 लाख के पर्दे, 15 बाथरूम... दिल्ली के CM हाउस पर BJP हमलावर, AAP बोली- 500 करोड़ में बन रहा PM आवास

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस के रिनोवेशन को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है. एक तरफ बीजेपी ने पंखे, पर्दे और दूसरी चीजों पर लाखों रुपए खरर्च करने पर सवाल उठाए हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए इन आरोपों को ध्यान भटकाने की कोशिश बताया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सीएम हाउस के रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए जाने का दावा किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि क्या केजरीवाल को 8 लाख रुपए के पर्दों की जरूरत थी. क्या उन्हें 15 बाथरूम की जरूरत है. बीजेपी ने कहा है कि एक तरफ तो केजरीवाल कह रहे हैं कि उन्हें किसी चीज की जरूरत नहीं है, वहीं दूसरी तरफ रिनोवेशन पर 45 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी के इन आरोपों पर पलटवार किया है. AAP ने कहा है कि बीजेपी पुलवामा और अडानी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस मुद्दे को उठा रही है. जबकि दिल्ली में ही पीएम हाउस बनाने पर 500 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. आप ने बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के खर्चे को भी निशाने पर लिया. गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी का उदाहरण देते हुए AAP ने कहा कि उन्होंने 191 करोड़ रुपए विमान पर खर्च किए. वहीं, एमपी के सीएम ने 65 करोड़ रु. का प्लेन खरीदा.

लाखों के पंखे से कौन सी हवा चाहिए?

सबसे पहले बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को यह कौनसी हवा चाहिए कि उसके लिए लाखों रुपये के पंखे की जरूरत पड़ रही है. वह ऐसा क्या छुपाना चाहते थे कि 8 लाख रुपए के पर्दे खरीदने पड़े. बीजेपी ने आगे कहा कि दिल्ली की जनता ने इनके (AAP) दावों पर विश्वास किया था, लेकिन आज दिल्ली की जनता खुद को छला हुआ और ठगा हुआ महसूस कर रही है.

Advertisement

PWD का क्लॉज कोट करना चाहिए

बीजेपी ने मांग की कि केजरीवाल को दिल्ली PWD का वो क्लॉज कोट करना चाहिए, जिसमें विदेशी मार्बल लगाने का अधिकार दिया गया. बीजेपी ने कहा कि एक कहावत है कि राज योग जब आता है तो अक्सर उसके साथ 'राज रोग' आता है लेकिन आम आदमी पार्टी के संदर्भ में यह 'राज रोग' इतनी जल्दी इतना संक्रामक हो जाएगा ये दिल्ली की जनता की समझ से बाहर था. 

80 साल पुराना था सीएम हाउस

भाजपा के आरोपों पर सफाई देते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल जिस सरकारी घर में रहते हैं, वह 1942 में बना था. उनके घर की छत तीन बार गिर चुकी है. उन्होंने कहा कि एक घटना में केजरीवाल के माता-पिता के कमरे की छत ढह गई. दूसरी घटना में मुख्यमंत्री के बेडरूम की छत गिर गई और तीसरी घटना में उस कमरे की छत गिर गई, जहां केजरीवाल लोंगो से मुलाकात करते थे. 

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर भी निशाना

आप ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री 500 करोड़ रुपये की लागत से अपना नया घर बनवा रहे हैं. उस घर में जाने से पहले 90 करोड़ रुपये सिर्फ उनके मौजूदा घर के रिनोवेशन पर खर्च किए जा रहे हैं. 20 हजार करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना की लागत को बढ़ाकर लगभग 23 करोड़ रुपये कर दिया है और प्रधानमंत्री आवास 500 करोड़ रुपये में बन रहा है.

Advertisement
Advertisement