दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाहरी रिंग रोड से एयरपोर्ट जाने वाले राव तुला राम (आरटीआर) फ्लाईओवर का उद्घाटन कर दिया. तीन लेन का यह फ्लाईओवर 2.85 किलोमीटर लंबा है. इसके निर्माण में करीब 205 करोड़ रुपये का खर्च आया है. फ्लाईओवर बनने में 4.5 साल लगे हैं. वहीं, देरी की वजह से ठेकेदार पर 27.8 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि "लगभग 3 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया जा रहा है. एयरपोर्ट जाने के लिए काफी अहम रास्ता है. अब ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी. कम समय और कम लागत में पीडब्ल्यूडी ने फ्लाईओवर तैयार किया है. शीला दीक्षित के टाइम पर फ्लाईओवर खूब बने थे. लगभग 70 फ्लाईओवर बने थे और हमने साढ़े 4 साल में 23 फ्लाईओवर बना दिये हैं. कोई कॉम्पिटिशन नहीं है.''
इससे आगे सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "लोगों में भ्रांति है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में सरकार ने कम काम किया है, लेकिन अब पहले से ज्यादा फ्लाईओवर बन रहे हैं. कच्ची कॉलोनियों की सड़कें पहले टूटी हुई थीं, पीने का पानी नहीं था लेकिन आज कच्ची कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों में 10 हजार सड़कें और नालियां बन रही हैं, पीने का पानी पहुंच रहा है."
बीजेपी पर निशाना
अरविंद केजरीवाल ने इशारों ही इशारों में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी पर निशाना भी साधा. केजरीवाल ने कहा, "हमने सिग्नेचर ब्रिज बनवाया जहां विपक्षी पार्टी के नेता ने स्टेज पर बोतल फेंकी और प्रचार किया कि सिग्नेचर ब्रिज हमने बनवाया. ऐसी गंदी राजनीति हमें नहीं करनी."
वहीं, इस दौरान मौजूद पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा, "24 में से 6 घंटे काम करने को मिलता था. फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहे ड्रेन की वजह से भी देरी हुई. केजरीवाल सरकार ने इतना काम किया, जितना देश के राज्य की किसी सरकार ने नहीं किया.''
बता दें कि राव तुला राम फ्लाइओवर से साउथ और सेंट्रल दिल्ली से एयरपोर्ट जाने वालों को जाम से राहत मिलेगी. फ्लाईओवर का प्रोजेक्ट नवंबर 2014 में शुरू होकर जून 2019 में खत्म हुआ है. 3 लेन वाले इस फ्लाईओवर से मुनिरका, वसंत विहार, वसंत एनक्लेव, वसंत गांव, मोतीबाग और सुब्रोतो पार्क जैसे इलाकों को फायदा होगा.