दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इफ्तार की दावत में आने का निमंत्रण दिया जिसे तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने शनिवार को स्वीकार कर लिया, लेकिन दीदी खुद इफ्तार में शामिल नहीं होंगी.
केजरीवाल की इफ्तार दावत स्वीकार करते हुए ममता ने शुभकामनाएं दी और कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सुखेंदु शेखर राय उनकी ओर से मौजूद रहेंगे.
Thanks @arvindkejriwal for Iftar invitation on Mon. Good wishes. As I am in Kol, my colleagues Derek & Sukhendu will be there
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 11, 2015
ममता के जवाब पर केजरीवाल का ट्वीट.@MamataOfficial Thank u Mamta Di. I wish u cud come. We will miss u.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 11, 2015
'हम दिल्ली में फिर कभी मिलेंगे'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शक्तियों को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग से तीखे टकराव के दौरान केजरीवाल के पीछे अपनी ताकत लगा दी थी. केजरीवाल ने उनसे सलाह भी मांगी थी.
- इनपुट भाषा