दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुली चिट्ठी लिखने के बाद सियासत तेज हो गई है. एलजी की चिट्ठी के जवाब में पहले तो मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुली चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि जबसे वह दिल्ली के उपराज्यपाल बने हैं, तबसे दिल्ली सरकार की सभी योजनाएं रोक रहे हैं. इसके बाद अब सीएम केजरीवाल विधानसभा में भी एलजी की चिट्ठी पर बरसे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि उपराज्यपाल की चिट्ठी की भाषा अपमानजनक है. सीएम ने बसों में तैनात मार्शलों और सिविल डिफेंस कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द करने का आरोप एलजी पर लगाया है. उन्होंने कहा, बीजेपी वाले खुद हटाते हैं और उनके साथ धरने पर बैठकर मगरमच्छ के आंसू बहा रहे हैं. केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर माई के लाल हों तो एलजी के पास चलो और बस मार्शल को नियमित करो.
महिला सुरक्षा का मुद्दा हमने उठाया: CM
सीएम केजरीवाल ने कहा, 2015 में सरकार बनने के बाद महिला सुरक्षा का मुद्दा लेकर आए थे. दिल्ली पुलिस हमारे पास नहीं है. हमने दिल्ली में न्यूयॉर्क, पेरिस, लंदन से ज़्यादा सीसीटीवी लगवाए हैं. महिलाओं की सुरक्षा और अन्य छोटे अपराधों को रोकने के लिए बसों में बस मार्शल लगाए गए थे. अरविंद केजरीवाल ने सदन में बस मार्शल द्वारा अपराध रोकने के उदाहरण देते हुए कहा कि आठ साल तक चलने के बाद इस योजना को एक नवंबर को बंद कर दिया गया.
LG ने अधिकारियों को धमकाया: केजरीवाल
उन्होंने कहा, आठ साल तक रेवेन्यू, फाइनेंस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने बस मार्शल नियुक्ति की लेकिन अचानक अगस्त 2023 में तीनों विभाग ने अड़चन लगानी शुरू कर दी. अधिकारियों को LG ने जेल भेजने के लिए धमकाया और योजना रोक दी. ये योजना महिलाओं में पॉपुलर थी. एलजी पॉवर फुल आदमी है, LG से सारे डरते हैं. जब LG से मिलने गया, LG ने कहा कि बस मार्शल की ज़रूरत नहीं क्योंकि पैनिक बटन और सीसीटीवी लगे हुए हैं. मैंने कहा, LG आवास के घर के आसपास सीसीटीवी और पैनिक बटन लगाकर LG की सुरक्षा हटा दें? पुलिस भंग कर दें? LG को सुबह 8 बजे फोन किया, उन्हें प्रॉमिस याद दिलाया. फिर उन्हें चिट्ठी लिखी, कई नोट लिखें कि बस मार्शल न हटाए जाएं.
एलजी की चिट्ठी की भाषा पर बोले केजरीवाल
वहीं एलजी की चिट्ठी की भाषा पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने कहा, चिट्ठी में भाषा बहुत गंदी है. मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी की क्या ऐसी भाषा होनी चाहिए? 3 बार चुनाव जीते हैं. आपकी (BJP) जमानत जब्त की है. कुछ कर रहे हैं तब जीते हैं. शब्दों की मर्यादा लांघनी नहीं चाहिए. मैं बताता हूं अभी दिल्ली में क्या चल रहा है.
केजरीवाल ने LG पर लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि जबसे विनय कुमार सक्सेना LG बने हैं, दिल्ली में रुटीन के काम बंद हो गए हैं. पिछले 2 साल से जो चालू चीज हैं, दिल्ली वालों की मूलभूत चीजों को बंद किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. बीजेपी के निर्देश पर एलजी सक्सेना दिल्ली सरकार के रोजमर्रा के काम रोक रहे हैं. इनमें मोहल्ला क्लीनिक में दवाएं, जांचें बंद, अस्पतालों में ओपीडी स्टाफ को हटाना, दिल्ली जल बोर्ड का फंड बीते 7 महीने से बंद हैं. हम दिल्ली वालों को मरने नहीं देंगे.