देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन करने पहुंचे. सीएम केजरीवाल ने पंडारा रोड में बने सरकारी आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे की शुरुआत की. यहां 140 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
बता दें कि केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से विधायक हैं. इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने लक्ष्मीबाई नगर में भी सीसीटीवी कैमरों की शुरुआत की.
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं जिसे लेकर दिल्लीवाले चिंतित हैं. ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगने लगे हैं. इससे अपराधियों के मन में डर होगा. अगर कोई अपराध करता है तो पुलिस को पकड़ने में मदद मिलेगी.'
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'विपक्ष ने सीसीटीवी लगने से रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन दिल्लीवालों को जीत हुई है. साथ ही कहा कि द्वारका में 6 साल की बच्ची का रेप हुआ, उसमें अपराधी सीसीटीवी कैमरे की वजह से पकड़ा गया.'
सीएम केजरीवाल ने कहा, 'पूरी दिल्ली में तीन लाख सीसीटीवी लगाए जाएंगे. साथ ही कहा कि दिल्ली पुलिस की भी जवाबदेही तय होनी चाहिए. अगर कोई पुलिस अधिकारी गलत काम करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस मिलकर काम करेगी.