देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने 'मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक योजना' लॉन्च की है. इस स्कीम के तहत कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को 50 हजार रुपये की सहायता (Financial Help) मिलेगी. इसके अलावा अगर परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना (Corona Virus) से मौत (Death) हुई है तो परिवार को हर महीने 2500 रूपए मिलेंगे.
दिल्लीवासी योजना का लाभ पाने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा SDM की टीम भी परिवार के निवास पर जाकर आवेदन करवाने में मदद करेगी. इस योजना के तहत बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार की होगी. साथ ही, योजना के तहत परिवार के एक युवा सदस्य को सिविल डिफेंस में नौकरी देने को लेकर विचार करने का प्रस्ताव भी है.
'मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक योजना' लॉन्च करने के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की चौथी लहर से हर परिवार प्रभावित हुआ है. इस दौरान बहुत ज्यादा लोगों की मृत्यु हुई. कई ऐसे परिवार हैं जहां कमाने वाले शख्स की मृत्यु के बाद घर चलाने वाला कोई नहीं है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिन बच्चों ने माता पिता दोनों को खो दिया है, बच्चा अनाथ हो गया है तो उन्हें 25 साल तक हर महीने 2500 रुपये देने की योजना है.
इसपर भी क्लिक करें- दिल्ली के पैरेंट्स को बड़ी राहत, प्राइवेट स्कूलों की फीस में होगी 15% की कटौती
सीएम केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ दिन में दिल्ली सरकार के अधिकारी ऐसे परिवार के घर जाएंगे. ये रिप्रेजेंटेटिव आज लॉन्च में मौजूद हैं. रिप्रेजेंटेटिव किसी भी तरह की स्क्रूटनी नहीं करेंगे. कागज की कमी है तो कागज बनवाने की ज़िम्मेदारी आपकी, मेरी और दिल्ली सरकार की है. उन्होंने कहा कि रिप्रेजेंटेटिव परिवार से रिश्ता बनाएं, कमी न निकालें.