दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन एक हफ्ते और बढ़ाने की घोषणा की है. फिलहाल 3 मई सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू था, जो अब 10 मई सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. सीएम ने ये जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. इस दौरान भी पहले जैसी पाबंदियां ही लागू रहेंगी.
वहीं इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने ऐलान कर दिया है कि वे तीन मई के बाद भी अपनी दुकानें नहीं खोलने जा रहे हैं. उनकी तरफ से स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया जाएगा. ये फैसला कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा बुलाई गई एक वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग में 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी संगठनों के नेताओं ने सर्वसम्मति से लिया है. व्यापारी संगठनों को उम्मीद थी कि केजरीवाल सरकार भी कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन को आगे बढ़ा देगी. जिसके बाद अब आप सरकार की तरफ से इस पर फैसला सुना दिया गया है.
Lockdown in Delhi is being extended by one week
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 1, 2021
वहीं दिल्ली में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के तीसरे चरण को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी दिल्ली में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए एक ही सेंटर चालू हुआ है. हमारे पास 4.50 लाख वैक्सीन आ गई हैं. हम प्राप्त वैक्सीन को सभी जिलों में वितरित कर रहे हैं. जिसके बाद 3 मई से बड़े स्तर पर दिल्ली में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि अभी यह वैक्सीनेशन अभियान वॉक इन नहीं है. इसलिए दिल्ली के लोगों से अपील है कि अभी वैक्सीनेशन सेंटर पर लाइन न लगाएं. सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए निश्चित समय दिया जाएगा. सभी लोग वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन समय लें. लोगों को वैक्सीन लगवाने का जो निश्चित समय मिले, उसी के अनुसार वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं. लोगों ने अनुरोध है कि बिना पंजीकरण और बिना निश्चित समय लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर न आएं.